दिल्ली में बीजेपी की दो दिवसीय बैठक में बड़ा फैसला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात का ऐलान किया। अमित शाह ने कहा जेपी नड्डा जेपी नड्डा जून 2024 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे। उनके नेतृत्व में पूरा संगठन एकजुट रहा है।
जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दो दिवसीय बैठक में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल बड़ा दिया गया है। बता दें की जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है। मंगलवार को चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बात का घोषणा कि है। अमित शाह ने अपने बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ाया गया है। बता दें कि कोरोना के चलते भाजपा का सदस्यता अभियान नही हो पाया है। जिसके लिए अमित शाह ने जेपी नेड्डा की तारीफ करते हुए कहा की उनके नेतृत्व में पूरा संगठन काम में जुटा है, नड्डा ने पूरे संगठन को काम में जोड़े रखा है। अमित शाह ने कहा बीजेपी 6 साल बाद नए सिरे से सदस्यता अभियान चलाती है।
पार्टी ने एक बार फिर जेपी नड्डा पर भरोसा जताया
बता दें, 20 जनवरी 2020 को जेपी नड्डा को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। जिसके बाद जनवरी 2023 को उनका कार्यकाल बढ़ाकर 2024 तक कर दिया गया हैं। बता दें कि साल 2024 में लोकसभा चुनाव होना है। जिसको लेकर पार्टी ने एक बार फिर जेपी नड्डा पर भरोसा जताया है। एक बार फिर पार्टी जेपी नड्डा के नेतृत्व में ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी । बता दें, एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में चल रही BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, CM योगी आदित्यनाथ, यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव मौर्य समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।