नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। सोशल मीडिया में बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान अच्छा-खासा रूतबा रखते हैं। इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन से अधिक और फेसबुक पर 4.1 मिलीयन फॉलोअर्स वाले एजाज खान ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में दांव आजमाया। उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सिंबल पर मुम्बई की वर्सोवा सीट से चुनाव के मैदान में उतरे। घर-घर जाकर वोट मांगा, जीतोड़ मेहनत की।
जनता से नए-नए वादे किए। पर वोटर्स का दिल नहीं जीत पाए। जब चुनाव परिणाम आए तो एजाज खान को सिर्फ 155 वोट मिले। कुछ ऐसा ही हाल बिग बॉस फेम अभिजीत बिचुकले का भी रहा। उन्हें भी सिर्फ 94 वोट मिले। इनसे 7 गुना वोट तो नोटा ले गया। ऐसे में अब दोनों को यूजर्स सोशल मीडिया पर ट्रोल करने के साथ ही कमेंट लिख रहे हैं।
वर्सोवा सीट से एजाज खान लड़ रहे थे चुनाव
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोटिंग हुई। 23 नवंबर को मतगणना का कार्य शुरू हुआ। प्रदेश में महायुति की सरकार बन गई। यहां की वर्सोवा सीट से बिग बॉस कंटेस्टेंट एजाज खान चंद्रशेखर आजाद की पार्टी के सिंबल पर चुनाव के मैदान में थे। वहीं शिवसेना यूबीटी ने हारून खान को टिकट दिया था। बीजेपी की तरफ से डॉक्टर भरती चुनावी अखाड़े में थे। हारून खान को कुल 65396 वोट मिले, जबकि डॉ. भारती लवेकर को 63796 मत प्राप्त हुए। हारून खान 1600 वोटों से चुनाव जीतने में सफल रहे। एजाज खान को इस सीट से सिर्फ 155 वोट मिले। एजाज से अधिक वोट नोटा को पड़े। एजाज बुरी तरह से चुनाव हार गए।
सोशल मीडिया पर एक करोड़ के करीब फॉलोअर्स
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट व एक्टर एजाज खान खुद को मुबंई का भाई जान बताते हैं। उन्होंने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की ओर से चुनाव लड़ा था। लेकिन वह मुश्किल से वोटों के मामले में तीन अंकों तक पहुंच पाए हैं। इंस्टाग्राम पर 5.6 मिलियन से अधिक और फेसबुक पर 4.1 मिलीयन फॉलोअर्स वाले एजाज खान आखिरी चरण की काउंटिंग के बाद भी केवल 155 वोट ही हासिल कर पाए हैं। ये आंकड़ा नोटा से भी बहुत ज्यादा पीछे है। नोटा को 1298 वोट मिले।
हाथ नहीं डालना, सब में चूहा नहीं होता
बता दें कि ये वही एजाज खान हैं जिन्होंने कभी यूट्यूबर कैरी मिनाटी से खुद को रोस्ट करने के लिए ऑन कैमरा माफी मंगवाई थी। दरअसल, कुछ समय पहले एजाज का कैरी से सामना हुआ। कैरी मास्क और टोपी पहनकर अपना चेहरा छुपाए हुए थे।एजाज खान ने उन्हें पहचान लिया था। वीडियो में एजाज कैरी का मास्क नीचे उतारकर बोलते हैं, ’ये कैरी है… कैरी ने मुझे रोस्ट किया था। अब मेरे फैंस को सॉरी बोल दो। इसपर कैरी ने कहा ’सर प्लीज’। तब इजाज ने कहा था, ’हर बिल में हाथ नहीं डालना, सब में चूहा नहीं होता, किसी में सांप भी हो सकता है।
बिचुकले 20वें स्थान पर रहे
बिग बॉस के चेहरे रहे अभिजीत बिचुकले भी सियासी पिच पर क्लीन बोल्ड हो गए। बारामती निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ते हुए उन्हें केवल 94 वोट मिले। इसके विपरीत, नोटा को 700 से अधिक वोट मिले, जो बिचुकले से लगभग सात गुना अधिक है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजीत पवार ने युगेंद्र पवार को 100,000 से अधिक मतों से हराकर लगातार आठवीं बार सीट जीती। बारामती में 24 उम्मीदवार मैदान में थे, जिसमें बिचुकले 20वें स्थान पर रहे।
मतदान में मतदाताओं को प्रभावित नहीं कर पाए
2024 के लोकसभा चुनाव में अभिजीत बिचुकले ने भी सतारा से निर्दलीय चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। उन्हें सिर्फ़ 1,395 वोट मिले थे, जबकि बीजेपी के उदयनराजे भोसले उस सीट पर विजयी हुए थे। बता दें, अभिजीत बिचुकले और एजाज खान दोनों की राजनीतिक आकांक्षाएं चुनावी सफलता में तब्दील नहीं हो पाईं। उनकी भागीदारी ने रियलिटी टीवी से उनकी लोकप्रियता को उजागर किया, लेकिन मतदान में मतदाताओं को प्रभावित नहीं किया।