नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को प्रचंड जीत मिली। जनता ने ‘संमदर’ (देवेंद्र फडवणीस) को अपना नेता चुनते हुए सूबे की बागडोर सौंप दी। देवेंद्र फडवणीस प्रदेश के मुख्यमंत्री बनाए गए, जबकि एकनाथ शिंदे और अजीत पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। रविवार को फडवणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। कुल 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। शपथ गृहण समारोह नागपुर में रखा गया। इससे पहले 1991 में नागपुर में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक आज देररात सभी मंत्रियों के विभागों को बंटवारा कर दिया जाएगा।
मंत्रियों की संख्या हुई कुल 42
महाराष्ट्र में पांच साल बाद समंदर वाले अंदाज में सीएम की कुर्सी पर वापस लौटे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का रविवार की शाम विस्तार हो गया। फडणवीस सरकार में 33 कैबिनेट और 6 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली। सीएम और 2 डिप्टी सीएम समेत यह संख्या 42 हो गई। फिलहाल कैबिनेट में कुल 43 मंत्री शपथ ले सकते हैं। एक सीट खाली रखी गई है। बीजेपी के कोटे से 19 विधायक मंत्री बनाए गए। जबकि 11 शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) 11 और एनसीपी (अजित पवार गुट) कोटे से 9 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। फडवणीस सरकार में चार महिलाएं मंत्री बनाई गई हैं। वहीं मंत्रिमंडल में एक मुस्लिम चेहरों को भी जगह दी गई है। कैबिनेट में सबसे युवा मंत्री एनसीपी की अदिति तटकरे (36) और सबसे उम्रदराज मंत्री बीजेपी के गणेश नाइक (74) साल हैं।
बीजेपी ने इन्हें बनाया मंत्री
1-बीजेपी प्रदेश ध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले मंत्री बनाए गए।
2-शिरडी विधानसभा से बीजेपी विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल ने मंत्री बनाए गए।
3-कोथरुड विधानसभा से बीजेपी विधायक चंद्रकांत पाटिल मंत्री बनाए गए।
4- जामनेर विधानसभा सीट से विधायक गिरीश महाजन मंत्री बनाए गए।
5- बीजेपी विधायक गणेश नाइक ने मंत्री पद की शपथ ली है।
6-बीजेपी विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने मंत्री पद की शपथ ली है।
7-बीजेपी विधायक जयकुमार रावल ने मंत्री पद की शपथ ली है।
8- बीजेपी की पंकजा मुंडे ने मंत्री पद की शपथ ली है।
9-बीजेपी के अतुल सावे ने मंत्री पद की शपथ ली है।
10-बीजेपी विधायक अशोक उइके ने मंत्री पद की शपथ ली है।
11-बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने मंत्री पद की शपथ ली है।
12-बीजेपी विधायक शिवेंद्र सिंह भोसले ने मंत्री पद की शपथ ली है।
13-बीजेपी विधायक जयकुमार गोरे ने मंत्री पद की शपथ ली है।
14-बीजेपी के संजय सावकारे ने मंत्री पद की शपथ ली है।
15-बीजेपी विधायक नितेश राणे ने मंत्री पद की शपथ ली है।
16-बीजेपी विधायक आकाश फुंडकर ने मंत्री पद की शपथ ली है।
17-बीजेपी विधायक माधुरी मिसाल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है।
18-बीजेपी विधायक पंकज भोईर ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है।
19-बीजेपी विधायक मेघना बोर्डिकर ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है।
एनसीपी की तरफ से इन्हें बनाया गया मंत्री
1-एनसीपी के हसन मुश्रिफ ने मंत्री पद की शपथ ली है।
2-एनसीपी विधायक धनंजय मुंडे ने राज्य सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है।
3-एनसीपी से दत्तामामा भरणे ने मंत्री पद की शपथ ली है।
4-एनसीपी विधायक अदिति तटकरे ने मंत्री पद की शपथ ली है।
5-एनसीपी विधायक मानिकराव शिवाजी राव कोकाटे ने मंत्री पद की शपथ ली है।
6-एनसीपी नेता नरहरी झिरवाल ने मंत्री पद की शपथ ली है।
7-एनसीपी विधायक मकरंद जाधव पाटील ने मंत्री पद की शपथ ली है।
8-एनसीपी विधायक बाबासाहेब पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली है।
9-एनसीपी विधायक इंद्रनील नाईक ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है।
शिवसेना कोटे से इन विधायकों को बनाया गया मंत्री
1-शिवसेना विधायक गुलाबराव पाटिल ने शपथ ली है।
2-शिवसेना विधायक दादा भुसे ने मंत्री पद की शपथ ली है।
3-शिवसेना विधायक संजय राठौड़ ने मंत्री पद की शपथ ली है।
4-शिवसेना विधायक उदय सामंत ने मंत्री पद की शपथ ली है।
5-शिवसेना विधायक शंभुराज देसाई ने मंत्री पद की शपथ ली है।
6-शिवसेना विधायक संजय शिरसाट ने मंत्री पद की शपथ ली है।
7-शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक ने मंत्री पद की शपथ ली है।
8-शिवसेना विधायक भरत गोगावले ने मंत्री पद की शपथ ली है।
9-शिवसेना विधायक प्रकाश आबिटकर ने मंत्री पद की शपथ ली है।
10-शिवसेना नेता आशीष जायसवाल ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है।
11-शिवसेना विधायक योगेश कदम ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है।
जानें मंत्रियों का बॉयडाटा
बीजेपी के पंकज भोयर सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे मंत्री हैं। शिवसेना के भारत गोगावले सबसे कम पढ़े-लिखे (8वीं पास) मंत्री हैं। कैबिनेट में 30-40 साल के 2, 40-50 साल के 12, 50-60 साल के 12 और 60 साल से ज्यादा उम्र के 13 मंत्री शामिल किए गए हैं। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने गृह, राजस्व, हायर एजुकेशन, कानून, ऊर्जा, ग्रामीण विकास अपने पास रखना चाहती है। पार्टी ने शिवसेना को हेल्थ, शहरी विकास, सार्वजनिक कार्य, उद्योग ऑफर किया है। वहीं, एनसीपी को वित्त, योजना, सहयोग, कृषि जैसे विभाग देने की पेशकश की है। जानकार बताते हैं कि मंत्रायलों का बंटवारा हो गया है। सभी मंत्री सोमवार से अपने काम पर लग जाएंगे।
नागपुर में हुआ शपथ गृहण समारोह
बता दें, महाराष्ट्र में विधानसभा के दो भवन हैं, एक मुंबई और दूसरा नागपुर में। विधानसभा का बजट और मानसून सत्र मुंबई में होता है। जबकि शीतकालीन सत्र नागपुर में होता है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से नागपुर में होना है। इसी वजह से शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के बजाय नागपुर में हुआ। शपथ गृहण समारोह में विपक्षी दलों के नेताओं ने दूरी बनाए रखी। एक भी नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। जिन विधायकों को मंत्री बनाया जाना था, उन्हें रविवार की सुबह जानकारी दे दी गई थी। राज्यपाल ने सभी को शपथ दिलाई।