नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। पिछले करीब 1040 दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है। जिसके कारण रूस के कई राज्यों की आबादी में जबरदस्त गिरावट आई है। ऐसे में पश्चिमी रूस के निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट प्रांत ने रूसियों से चार-चार बच्चे पैदा करने की अपील की है। सरकार ने युवतियों से अपील की है वह चार-चार बच्चे पैदा करें। बदले में उन्हें 10 लाख रुबल यानी 8 लाख रुपये मिलेंगे। इसका असर भी दिखने लगा है। युवक-युवतियां ज्यादा संख्या में शादी भी कर रहे हैं।
जन्म दर प्रति महिला 1.5 बच्चे
रूस और यूक्रेन के बीच भीषण जंग जारी है। दोनों देशों के लाखों की संख्या में जवान मारे जा चुके हैं। युद्ध के थपने के फिलहाल कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट के गवर्नर ग्लेब निकितिन ने अपने नागरिकों से बड़ी अपील की है। उन्होंने युवतियों से चार-चार बच्चे पैदा करने को कहा है। ग्लेब निकितिन ने इसकी घोषणा
पिछले मंगलवार की थी। वहीं युद्ध अध्ययन संस्थान की एक रिपोर्ट भी प्रकाशित हुई है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस में फिलहाल जन्म दर प्रति महिला 1.5 बच्चे हैं, जबकि मौजूदा जनसंख्या को बनाए रखने के लिए प्रति महिला 2.1 बच्चों की जन्म दर बनाए रखने की जरूरत है।
रूस की जनसंख्या तेजी से गिरी
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि यूक्रेन के साथ जारी जंग के बाद रूस में हताहतों की संख्या बढ़ी है। इस कारण पिछले तीन साल में रूस की जनसंख्या तेजी से गिरी है और यह सितंबर 2024 में पिछले 25 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। रिपोर्ट में निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट गवर्नर के ऑफर के मुताबिक कहा गया है कि पहले और दूसरे बच्चे के लिए मातृ्त्व अनुदान का भुगतान केंद्रीय निधि से किया जाएगा, जबकि तीसरे और चौथे बच्चे के लिए क्षेत्रीय निधि से अनुदान का भुगतान किया जाएगा।
युवतियों के लिए खास ऑफर
रिपोर्ट के मुताबिक, इस अनुदान के दावेदारों के लिए कोई और विशेष शर्त नहीं रखी गई है लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि 18 से 23 साल की युवतियों के लिए यह खासतौर पर पेशकश की गई है। चार बच्चे पैदा करने वाली युवतियों को 8 लाख रूपए दिए जाएंगे। गर्वनर के अलावा रूसी स्वास्थ्य मंत्री येवगेनी शेस्टोपालोव पहले ही लोगों को काम के दौरान अवकाश लेकर संतानोत्पत्ति में संलग्न होने के लिए प्रोत्साहित कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि काम में बहुत व्यस्त होना कोई वजह नहीं है कि परिवार को न बढ़ाया जा सके।
सुपर मजबूत देश का निर्माण
रूसी स्वास्थ्य मंत्री येवगेनी शेस्टोपालोव ने लोगों से कहा है कि आप अवकाश लीजिए और संतानोत्पत्ति कीजिए क्योंकि जीवन बहुत तेजी से बीत जाता है। इस बीच, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने जनसांख्यिकीय गिरावट को बहुत बड़ी चुनौती बताया है और कहा है कि नई नीतियों के साथ जनसंख्या वृद्धि को बढ़ावा देने से सुपर मजबूत देश का निर्माण होगा। वहीं रूस में घटते जन्म दर से निपटने के लिए पुतिन सरकार पहले ही सेक्स मिनिस्ट्री खोलने पर विचार कर रही है। इसके तहत मॉस्को ने कुछ कार्यक्रम भी शुरू किए हैं।
वेलेंटिना मतविएन्को को बनाया गया अध्यक्ष
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने फेडरेशन काउंसिल की अध्यक्ष वेलेंटिना मतविएन्को को सेक्स मिनिस्ट्री का नेतृत्व करने के लिए नामित किया है। वह पहले से ही परिवार और जनसांख्यिकीय नीति विभाग का जिम्मा संभाल रही हैं। रूस की सरकार युद्ध के साथ अब बडे पैमाने पर अपने देश में जनसंख्या बृद्धि के काम पर जुट गई है। कई समाजसेवी संस्थाओं को सरकार अपने साथ लेकर कार्यक्रम चल रही है। लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।