PM Modi’s Bihar Visit : Modi ने दिखाई वंदे भारत को हरी झंडी, विपक्ष पर साधा निशाना कई परियोजनाओं की दी सौगात

प्रधानमंत्री मोदी के बिहार दौरे में विकास की कई योजनाओं की सौगात मिली। वंदे भारत ट्रेन रवाना की गई और विपक्ष पर तीखे हमले किए गए। सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम ने पीएम को धन्यवाद दिया।

Modi Bihar Rally, Bihar Development Updates

PM Modi’s Bihar Visit:  सीवान में पीएम मोदी का जोश भरा हुआ स्वागत, विकास परियोजनाओं की भरमार,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर सीवान पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। मंच तक पहुंचने से पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ रोड शो किया। इस दौरान उन पर फूलों की बारिश की गई। सभा स्थल पर एनडीए के कई बड़े नेता मौजूद रहे, जिनमें राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शामिल हैं।

विपक्ष पर तीखा हमला,आरजेडी और कांग्रेस को घेरा

पीएम मोदी ने अपने भाषण में विपक्ष, खासतौर पर आरजेडी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “ये लोग सिर्फ अपने परिवार की राजनीति करते हैं और करोड़ों लोगों की भलाई की परवाह नहीं करते।” उन्होंने कहा कि “बाबा साहब आंबेडकर का अपमान इन लोगों ने किया है। मैं बाबा साहब को दिल में रखता हूं, ये लोग तस्वीर को पैरों में रखते हैं।”

जंगलराज से निकला बिहार,अब विकास की राह पर

प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार अब उस जंगलराज से निकल चुका है, जहां हर तरफ डर और अपराध का माहौल था। उन्होंने कहा, “बिहार के युवा अब नई पीढ़ी की सोच लेकर आगे बढ़ रहे हैं।”

नीतीश सरकार को सराहा, गरीबी हटाने में बताया सहयोगी

पीएम मोदी ने नीतीश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि बिहार ने गरीबी के खिलाफ लड़ाई में बड़ी भूमिका निभाई है। “एनडीए सरकार ने रिकॉर्ड 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। बिहार भी इसमें पीछे नहीं रहा।”

वंदे भारत को हरी झंडी,32 परियोजनाओं का शिलान्यास

पीएम मोदी ने सभा से ही वंदे भारत एक्सप्रेस को पाटलिपुत्र से गोरखपुर के लिए हरी झंडी दिखाई। साथ ही, 53600 शहरी लाभार्थियों को 536 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। उन्होंने जल, रेल और बिजली से जुड़ी 32 बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया।

मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम का पीएम को धन्यवाद

सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया और बिहार को मिली सौगातों के लिए आभार जताया। नीतीश कुमार ने कहा कि जाति जनगणना के फैसले पर भी बिहार के लोग पीएम के आभारी हैं।

Exit mobile version