Rahul Gandhi in America
कभी तारीफ तो कभी हमला कांग्रेस नेता राहुल गांधी आजकल अमेरिकी दौरा कर रहे है। इस अमेरिकी दौरे के दौरान काफी सुर्खियों में भी नजर आ रहे है। वजह विपक्ष को अपने निशाने पर घेरने के चलते कभी प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए नजर आते है। वहीं आपको बता दें की राहुल गांधी ने वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब (National Press Club) में कई सवालों के जवाब दिए इन जवाबों में काफी बड़े दावे कर बैठे आइए विस्तार से आपको बता ते है कि इस बार क्या बड़ा दावा कर बैठे है कांग्रेस नेता राहुल गांधी
राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान
बता दें राहुल गांधी ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर के बड़ा दावा किया है। इस दावें में उनका कहना है कि मुझे लगता है कि कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 में बहुत अच्छा करेगी और लोगों को चौंका देगी. गणित लगा लीजिए, विपक्ष अपने दम पर एकजुट होकर बीजेपी को हरा देगा.’ इन बातों में विपक्ष के एकजुट होने का भी भरोसा कर डाला है।
एकजुट होकर भाजपा को हराएगा विपक्ष
राहुल गांधी ने इस बड़े दावे में भारत में विपक्ष एकजुट है, जमीन पर बहुत कुछ हो रहा है. ये सरकार के खिलाफ छिपा हुआ अंडरकरेंट है जो अगले चुनाव में लोगों को चौंका कर रख देगा. लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है और कांग्रेस अन्य विपक्षी दलों के साथ लगातार बात कर रही है।
कभी तारीफ तो कभी बुराई
अमेरिकी दौरे पर जाकर के राहुल गांधी कभी प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए नजर आते है तो कभी उन्हीं पर हमला कर वार कर रहे है। आपको बता दें इस बयानबाजी में रुस और यूक्रेन युद्ध को लेकर के पीएम के विचारों पर सहमती जताई है। इसपर उनका कहना है कि रूस के साथ हमारे संबंध हैं. रूस पर हमारी कुछ निर्भरताएं (रक्षा) हैं. इसलिए मेरा रुख भारत सरकार के समान ही होगा. आखिकार, हमें हमारे हितों का भी ख्याल रखना होता है।