INDIA Bloc Candidate Sudarshan Reddy Filed Nomination: गठबंधन ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को आधिकारिक रूप से मैदान में उतार दिया है। उन्होंने चार सेट में नामांकन दाखिल किया, जिसमें विपक्ष के दिग्गज नेता मौजूद रहे।
नामांकन के समय विपक्ष की एकजुटता
बी. सुदर्शन रेड्डी जब नामांकन दाखिल करने पहुंचे तो कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, सपा नेता रामगोपाल यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत समेत विपक्ष के कई बड़े नेता उनके साथ खड़े नजर आए। यह विपक्ष की एकजुटता का साफ संकेत था।
चार सेट में हुआ नामांकन
सूत्रों के मुताबिक, रेड्डी ने चार सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया। हर सेट में 20 प्रस्तावक और 20 समर्थक शामिल थे। नामांकन से पहले उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों और देश के महान नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे यह संदेश देने की कोशिश की गई कि वे परंपराओं और मूल्यों का सम्मान करते हैं।
NDA बनाम INDIA: दक्षिण भारत से मुकाबला
इससे पहले एनडीए के उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन ने नामांकन दाखिल किया था। दिलचस्प बात यह है कि इस बार दोनों ही गठबंधनों ने दक्षिण भारत से उम्मीदवार उतारे हैं। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव “दक्षिण बनाम दक्षिण” की तस्वीर पेश कर रहा है। नंबरों के लिहाज से विपक्ष भले ही पीछे हो, लेकिन उसने चुनाव को रोचक बनाने के लिए पूरी ताकत लगा दी है।
कार्यक्रम का विवरण
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर नामांकन की जानकारी साझा की। उनके मुताबिक, विपक्षी INDIA गठबंधन के सभी नेता सुबह 11 बजे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के कक्ष में इकट्ठा हुए। इसके बाद वे सामूहिक रूप से राज्यसभा महासचिव और चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर पी.सी. मोदी के कार्यालय पहुंचे और वहां नामांकन पत्र जमा किए।
विपक्ष का संदेश
INDIA गठबंधन भले ही संख्या में कमजोर हो, लेकिन नामांकन के दौरान दिखाई गई एकजुटता ने यह संदेश दिया कि विपक्ष चुनाव को हल्के में लेने वाला नहीं है। सुदर्शन रेड्डी की उम्मीदवारी से यह साफ है कि विपक्ष चाहता है कि चुनाव सिर्फ औपचारिकता न रहे बल्कि एक मजबूत राजनीतिक संदेश भी जाए।
उपराष्ट्रपति चुनाव इस बार केवल सत्ता और संख्या का खेल नहीं बल्कि दक्षिण भारत से आए दोनों उम्मीदवारों के बीच दिलचस्प मुकाबला भी होगा। INDIA गठबंधन ने नामांकन के जरिए अपनी मजबूती और एकजुटता का प्रदर्शन किया है।