Tej Pratap Yadav expelled from RJD and family : बिहार की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रविवार को अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकालने का ऐलान कर दिया। तेज प्रताप पिछले दिनों अपने निजी जीवन से जुड़े एक पोस्ट को लेकर चर्चा में थे। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप और एक लड़की अनुष्का यादव की तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दोनों के बीच 12 साल से रिश्ते की बात सामने आई थी।
हालांकि, बाद में तेज प्रताप ने सफाई दी कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और यह पोस्ट किसी ने जानबूझकर डाली थी ताकि उन्हें और उनके परिवार को बदनाम किया जा सके। लेकिन तब तक मामला काफी तूल पकड़ चुका था।
लालू यादव का ट्वीट
लालू यादव ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, “निजी जीवन में नैतिक मूल्यों की अनदेखी हमारे सामाजिक न्याय के संघर्ष को कमजोर करती है। मेरे ज्येष्ठ पुत्र का व्यवहार, आचरण और गैर जिम्मेदाराना रवैया परिवार के मूल्यों के खिलाफ है। इसलिए, मैं उसे पार्टी और परिवार से अलग करता हूं। अब से उसका किसी भी रूप में पार्टी और परिवार में कोई योगदान नहीं होगा।”
उन्होंने आगे लिखा कि तेज प्रताप अपनी निजी जिंदगी के लिए खुद जिम्मेदार हैं, और जो लोग उनसे जुड़े रहना चाहते हैं, वो अपने विवेक से निर्णय लें।
तेजस्वी यादव ने भी दी प्रतिक्रिया
इस पूरे मामले पर तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि वह ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं करते और राजनीतिक व निजी जीवन को अलग मानते हैं। तेजस्वी ने कहा, “जो हुआ, वह निजी मामला हो सकता है, लेकिन सार्वजनिक जीवन में लोकलाज भी मायने रखती है। पार्टी और जनता के प्रति जिम्मेदारी भी जरूरी है।” तेजस्वी ने साफ किया कि उनके पिता ने जो फैसला लिया है, उसमें पूरी स्पष्टता है और उन्होंने उसका समर्थन भी किया।
रोहिणी आचार्य का कड़ा रुख
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य, जिन्होंने उन्हें किडनी डोनेट की थी, ने भी तेज प्रताप के खिलाफ सख्त बयान दिया। उन्होंने कहा कि जो लोग पारिवारिक परंपराओं और मर्यादाओं का सम्मान नहीं करते, वे खुद ही आलोचना का कारण बनते हैं। उन्होंने लिखा, “हमारे लिए पिता देवतुल्य हैं, परिवार हमारा मंदिर और पार्टी हमारी पूजा है। इनकी प्रतिष्ठा पर कोई आंच आए, ये हमें मंजूर नहीं।”
अनुष्का यादव कौन हैं?
सूत्रों के मुताबिक, अनुष्का यादव, तेज प्रताप के एक करीबी दोस्त की बहन हैं। उनके पिता का नाम मनोज यादव है और परिवार पटना में रहता है। अनुष्का के भाई आकाश यादव पहले राजद से जुड़े थे, लेकिन फिलहाल किसी अन्य दल में हैं। हालांकि, अभी तक तेज प्रताप या अनुष्का ने इस रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
तेज प्रताप का पुराना विवादित वैवाहिक जीवन
बता दें कि तेज प्रताप यादव की शादी 2018 में ऐश्वर्या राय से हुई थी, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। यह शादी भी विवादों में रही और मामला अब तलाक तक पहुंच चुका है। ऐश्वर्या ने तेज प्रताप और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद वह कोर्ट चली गईं।
तेज प्रताप ने अपने पोस्ट में लिखा था कि वह अनुष्का को 12 साल से जानते हैं और उसी से प्यार करते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि अगर यह रिश्ता पहले से था तो फिर शादी क्यों हुई? और अब जब मामला सामने आया तो पार्टी और परिवार से क्यों हाथ धोना पड़ा?