बीच पर बोल्ड हुई Poonam Pandey बिकिनी पहन लूटा फैंस का दिल

नई दिल्ली: (Poonam Pandey Hot Look) विवादों में अक्सर फंसी रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) का एक बार फिर हॉट लुक सामने आया है। बॉलीवुड की ये कंट्रोवर्शियल गर्ल यूं तो अक्सर अपने दिए गए बयानों और पहनावे के कारण सुर्खियों में रहती हैं लेकिन इस बार उनका कुछ हटके लुक सामने आया है।

Photo Credit @ poonampandeyreal Instagram

.यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CkpeiAuI532/?utm_source=ig_web_copy_link

विवादों में रहने के साथ-साथ पूनम पांडे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। (Poonam Pandey Hot Look) अपने चाहने वालों के लिए वे आए दिन अपनी ग्लैमरस और हॉट तस्वीरें डालती रहती हैं।

Photo Credit @ poonampandeyreal Instagram

एक्ट्रेस अच्छी तरह से जानती हैं कि अटेंशन कैसे क्रिएट करनी है। तभी तो सोशल मीडिया के अलावा भी किसी भी मंच पर वे लोगों को अपनी तरफ खींच ही लेती हैं।

Photo Credit @ poonampandeyreal Instagram

पूनम पांडे ने हाल ही में अपने नए फोटोशूट की लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वे बेहद हॉट लग रही हैं। (Poonam Pandey Hot Look) एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ सेक्सी तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह समुद्र किनारे बॉडी को फ्लॉन्ट करते दिखाई दे रही हैं।

Photo Credit @ poonampandeyreal Instagram

लेटेस्ट तस्वीरों में पूनम येलो कलर की बिकिनी में नज़र आ रही हैं। कभी बीच पर लेटकर तो कभी खड़े होकर उन्हें एक से बढ़कर एक पोज देते हुए देखा जा सकता है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने रेड लिप वाला इमोजी शेयर किया है।

Photo Credit @ poonampandeyreal Instagram

पूनम की इन लेटेस्ट तस्वीरों को अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं और ये सिलसिला लगातार बढ़ने पर है। सोशल मीडिया यूजर्स और उनके चाहने वाले उनकी तस्वीरों पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं। किसी ने सुपर स्टनिंग, तो कोई “मैम एक ही दिल है कितनी बार जीतेंगी जैसे कमेंट कर रहे हैं।”

Exit mobile version