Poonch Attack: पुंछ में शहीद हुए कुलवंत सिंह की कहानी रुला देगी, पिता हुए थे कारगिल में शहीद..

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के पुंछ में हुए आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए थे। वहीं एक की घायल होने की खबर आई थीं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुंछ सेक्टर में 20 अप्रैल को दोपहर के समय सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया था। इस हमले में लांस नायक कुलवंत सिंह भी शहीद हो गए। कुलवंत सिंह उस वीर पिता के पुत्र हैं.. जो 1999 में देश के लिए शहीद हो गए थे। इसी कड़ी में 20 अप्रैल को शहीद पिता का बेटा भी अपने पिता की तरह वीरभूमि पर शहीद हो गया।

आतंकियों ने छिपकर सेना के जवानों पर हमला कर दिया था। इस हमले में रायफल्स के कुलवंत सिंह शहीद हो गए। इसी कड़ी में आप नेता राघव चड्ढा ने उनकी तस्वीर पोस्ट की और लिखा.. पंजाबी रगों में देशभक्ति दौड़ती है.. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादी हमले में अपनी जान गंवाने वाले लांस नायक कुलवंत सिंह का अपने पिता की तरह एक वीर अंत हुआ, जो 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान कर्तव्य की पंक्ति में शहीद हो गए थे।देशभक्ति पंजाबी रगों में दौड़ती है। एक और बेटा तिरंगे में लिपटा हुआ लौटता है।

मोगा का रहना वाला है परिवार

पिता को शहीद हुए अभी 11 ही साल हुए थे कि कुलवंत ने 2010 में भारतीय सेना जॉइन कर ली। वो भी अपने पिता की तरह कहर बनकर टूटने के लिए तैयार था। उसने किसी की कोई बात नहीं सुनी और आर्मी ज्वाइन कर ली। लांस नायक कुलवंत दो बच्चों के पिता है। उनकी एक एक डेढ़ साल की बेटी और तीन महीने का बेटा है। उनका परिवार मोगा के अंदर चाडिक गांव में रहता है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version