Poonch Terrorist Attack: शहीद हुए पंजाब के 4 जवानों को 1 करोड़ रुपए का मुआवजा देगी सरकार

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में कल दोपहर के समय सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया गया था। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए थे। इस हमले में शहीद हुए पांच जवानों में से चार पंजाब से थे वहीं.. एक ओड़िशा से थे। शहीद हुए चार जवानों को भगवंत मान सरकार एक करोड़ की आर्थिक सहायता देगी।

कब हुआ हमला?

सेना की ओर से जारी बयान के अनुसार ये आतंकी हमला दोपहर 3 बजे के करीब हुआ था। सेना का ट्रक राजौरी सेक्टर में भीमबेर गली और पुंछ के बीच चल रहा था तभी हमला हुआ था। बताया गया कि सेना के जवान ट्रक से सब्जी और अन्य जरूरी सामान लेने निकले हुए थे। तभी ट्रक पर आतंकियों द्वारा हमला कर दिया गया। आपको बता दें, इस हमले की जिम्मेदारी PAFF (पीपल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट ) नामक आतंकी संगठन ने लिया है।

NIA करेगी जांच

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने मेंढर सब-डिवीजन के कई गांवों में बड़े पैमाने पर घेराबंदी की.. और तलाशी अभियान शुरू किया.. इस आतंकी हमले के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में आतंकी हमले की जांच NIA करेगी

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version