Post Office Update: अकाउंट को मोबाइल नंबर और आधार से लिंक करने के लिए जारी हुआ अलर्ट, ना कराने पर सील हो सकता है खाता

नई दिल्ली: देश भर के लाखों उपभोक्ताओं के पोस्ट ऑफिस में बैंक अकाउंट हैं. खासकर गांवों और कस्बों में एक बड़ी आबादी पोस्ट ऑफिस (डाकघर) के जरिए ही बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाती है. डाक विभाग (Post Office) ने बैंक खाताधारकों के लिए अलर्ट जारी कर 31 मार्च 2023 से पहले मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक करने को कहा है. हालांकि आधार नंबर को बैंक खाते से जोड़ने का अभियान पहले से ही चलाया जा रहा है.

पोस्ट ऑफिस ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि मोबाइल नंबर को खातों से लिंक करना अनिवार्य होगा. मोबाइल नंबर को खातों से लिंक कराने का अभियान 31 मार्च तक चलेगा. अप्रैल 2023 से बिना मोबाइल नंबर लिंक कराए ट्रांजैक्शन नहीं किया जाएगा. धोखाधड़ी रोकने के लिए मोबाइल नंबर को बैंक खाते से लिंक कराना जरूरी होगा. मोबाइल नंबर लिंक कराकर खाताधारक हर वित्तीय लेनदेन के लिए SMS, ई-पासबुक, आईवीआरएस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.

पोस्ट ऑफिस बचत योजना एमआईएस, किसान विकास पत्र, 5 साल का डाकघर आवर्ती जमा (आरडी), डाकघर सावधि जमा (टीडी), डाकघर मासिक आय योजना खाता (एमआईएस), 15 साल का सार्वजनिक भविष्य निधि खाता, सावधि जमा (एफडी) सुकन्या समृद्धि खाता, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), किसान विकास पत्र (केवीपी), प्रधानमंत्री बाल देखभाल योजना 2021 जैसी लघु बचत योजनाओं में भी करोड़ों ग्रामीणों और शहरवासियों की भागीदारी है.

लिंक ना कराने पर सील हो सकता है खाता

इसलिए आधार लिंक के अलावा मोबाइल नंबर भी लिंक होना चाहिए. बीएसएनएल सहित सभी सरकारी विभागों के लाखों पेंशनरों के खाते भी इंडिया पोस्ट ऑफिस के माध्यम से चल रहे हैं. ऐसे में उन्हें अपना मोबाइल नंबर भी लिंक कराना होगा. हालांकि, ध्यान रहे कि पोस्ट ऑफिस मोबाइल के जरिए ओटीपी जैसे तरीकों से खाते को मोबाइल से लिंक करने जैसा अभियान नहीं चलाता है. ऐसे में पोस्ट ऑफिस जाकर मोबाइल लिंक कराने की प्रक्रिया पूरी करें. नहीं तो आप किसी तरह के फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – Delhi: पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों को भी मिल सकती है 100 दिन की छुट्टी, संसदीय समिति ने की ये सिफारिश

Exit mobile version