तीसरे दिन 400 करोड़ के आंकड़े के पार पहुंची प्रभास की सालार, शाहरुख खान की डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल

सालार

मुंबई।  निर्देशक प्रशांत नील और प्रभास स्टारर फिल्म ‘सालार पार्ट 1: सीजफायर’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है.फिल्म ने पहले जबरदस्त शुरुआत करते हुए अब इतिहास रच रही है. भारत में बनी इस फिल्म का क्रेज पूरे विश्व में दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने महज तीन दिनों में ही वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से उपर की कमाई कर ली है. तो वही राजकुमार हिरानी निर्देशित फिल्म ‘डंकी’ ने भी अपने पहले वीकेंड पर 100  करोड़ का आँकड़ा छु लिया.

 

सालार ने की बम्पर ओपनिंग

रिलीज के बाद सालार ने पहले दिन बम्पर ओपनिंग किया था. पहले दिन फिल्म ने करीब 95 करोड़ की कमाई किया था. जिसके बाद फिल्म नें बहुत जल्द पहले 100 करोड़ फिर 200,300, और तीसरे दिन 400 करोड़ का आँकड़ा पार कर लिया. मेकर्स की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म की तीन दिनों की वर्ल्‍डवाइड इंकम 402 करोड़ रुपये है. फिल्म का पहले दिन का ग्रॉस कलेक्शन 178.70 करोड़ रुपये का था, जबकि दूसरे दो दिन में इसने वर्ल्‍डवाइड 295.70 करोड़ रुपये ग्रॉस कलेक्‍शन किया है.

ये भी पढे; Shah Rukh Khan को लगी करोड़ों की चपत रिलीज के दूसरे दिन ही ऑनलाइन लीक हुई Dunki

बाहुबली 2 के बाद पहली सक्सेसफुल फिल्म

‘बाहुबली 2’ की धमाकेदार सक्‍सेस के बाद प्रभास की पिछली फिल्मों ने उन्हे वो हिट नहीं दी जिसके लिए वो जाने जाते थे, प्रभास की पिछली तीन फिल्में ‘साहो’, ‘राधे श्याम’ और ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर कोई खास करिश्मा कर पाने में नाकाम रही. मगर जिस हिट के लिए प्रभास इंतजार में थे, ‘सलार’ ने उन्‍हें वो दे दी है.

 

 

Exit mobile version