Prayagraj: न्यूज 1 इंडिया की खबर का बड़ा असर, पुलिस पर पथराव करने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज में दबंगों को हौंसले कुछ ज्यादा ही बुलंद है। तो वहीं न्यूज वन इंडिया की खबर का बड़ा असर दिखाई दिया और पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई की। दरअसल पुलिस चक अब्दुल्ला गांव में 2 पक्षों के बीच जमीन विवाद सुलझाने पहुंची थी।

लेकिन पुलिसकर्मी जैसे ही गांव में दाखिल हुए दबंगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों के बैठने के लिए जो कुर्सियां लाई गई थीं वो तोड़ दी। सुरक्षाकर्मियों पर पथराव शुरू हो जाने पर वहां अफरा-तफरा मच गई। इस हमले में कई पुलिस घायल हो गए।13 लोग गिरफ्तार।

गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

हालांकि पुलिस की टीम कार्रवाई करते हुए पुलिस पर हमले के आरोप में 13 लोग गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पर हमले का आरोप गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

यह मामला हंडिया पुलिस थाने के चक अब्दुल्ला गांव का है। आपको बता दें कि न्यायालय के आदेश पर गांव में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए पुलिसकर्मी गांव गए थे। इस दौरान उनपर पथराव किया गया।

वहीं गांव में पुलिसकर्मियों पर हमले की जानकारी मिलने पर जिले के और थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल गांव में हालात सामान्य बताए जा रहे हैं। इसी बीच मौके पर पहुंचे एसपी अभिषेक अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

2 पुलिसकर्मी घायल

वहीं मौके पर पहुंचे एसपी गंगा पार अभिषेक अग्रवाल ने दावा किया है कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा जानकारी देते हुए बताया कि ‘ थाना समाधान दिवस के बाद पुलिस और राजस्व की टीम द्वारा जमीन के विवाद का निप्टारा किया जाना था। लेकिन इसके पहले ही विपक्षी द्वारा दो पुलिसकर्मियों पर पत्थर चला दिया गया। जिससे पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनका मेडिकल करा कर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

ये भी पढ़े-मुस्लिम युवक ने जबरन धर्मपरिवर्तन करवाया, फिर हिंदू दलित युवती से रचाया निकाह

Exit mobile version