प्रयागराज में STF का एक्शन, मुठभेड़ में कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया ढेर”

गैंगस्टर छोटू धनबादिया प्रयागराज में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना लेकर आया था। लेकिन इसी दौरान यूपी एसटीएफ को उसकी गतिविधियों की सूचना मिल गई। सुराग मिलते ही पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की और मुठभेड़ के दौरान उसे मार गिराया गया।

Prayagraj News

Prayagraj News : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में यूपी एसटीएफ को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। बुधवार देर रात एसटीएफ की एक टीम ने ऑपरेशन चलाकर झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया उर्फ आशीष रंजन को मुठभेड़ में मार गिराया। यह एनकाउंटर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि छोटू किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने प्रयागराज पहुंचा था। इसी दौरान यूपी एसटीएफ को उसकी मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने रणनीतिक घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया।

शिवराज चौराहे पर हुआ आमना-सामना

जैसे ही एसटीएफ की टीम ने शिवराज चौराहे पर छोटू को रोकने की कोशिश की, उसने पुलिस पर AK-47 और 9MM पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलियां चलाईं। इस मुठभेड़ में छोटू गंभीर रूप से घायल हुआ और मौके पर ही ढेर हो गया।

भारी हथियार और आपराधिक सामग्री बरामद

मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से पुलिस ने एके-47 राइफल, 9MM पिस्टल और बड़ी मात्रा में कारतूस समेत कई आपराधिक सामग्री जब्त की है। अधिकारियों के अनुसार छोटू पर झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में कई संगीन मुकदमे दर्ज थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक छोटू धनबादिया की लंबे समय से तलाश जारी थी। इनपुट मिलने के बाद एसटीएफ ने पूरी योजना बनाकर उसे घेरने की कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें : आरती साठे हैं बॉम्बे हाई कोर्ट की नई जज, जिनकी…

छोटू पर नीरज तिवारी हत्याकांड और लाला खान हत्याकांड जैसे बड़े मामलों में केस दर्ज थे। इस कार्रवाई को प्रयागराज पुलिस और यूपी एसटीएफ की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की कानूनी प्रक्रिया में जुटी है और छोटू से जुड़े नेटवर्क की भी गहराई से जांच की जा रही है।

Exit mobile version