महाकुंभ का असर: कमाई में नंबर1 बना प्रयागराज स्टेशन, जानिए किस स्टेशनों का तोड़ा रिकॉर्ड

प्रयागराज जंक्शन ने 551 करोड़ रुपये की कमाई के साथ कानपुर सेंट्रल को पीछे छोड़ दिया। महाकुंभ की वजह से यात्रियों की संख्या बढ़ी, जिससे छिवकी और सूबेदारगंज जैसे स्टेशनों की आय भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंची।

Prayagraj Junction revenue record

Prayagraj Junction Tops in Revenue:उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के अंतर्गत आने वाला प्रयागराज जंक्शन इस वर्ष कमाई के मामले में सभी बड़े स्टेशनों को पीछे छोड़ते हुए पहले स्थान पर पहुंच गया है। जंक्शन ने 551 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड आय दर्ज की है, जबकि कानपुर सेंट्रल स्टेशन, जो आमतौर पर कमाई में शीर्ष पर रहता है, इस बार 488 करोड़ रुपये तक ही सीमित रह गया। पिछले वर्ष की तुलना में प्रयागराज जंक्शन ने 140 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय के साथ नया इतिहास रच दिया है।

कमाई में बड़ी छलांग, महाकुंभ का बड़ा योगदान

वर्ष 2023-24 में प्रयागराज जंक्शन की आय 411.98 करोड़ रुपये थी। इस वर्ष जंक्शन ने सीधे 511 करोड़ रुपये तक की कमाई हासिल कर ली, जो कि अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि इस वृद्धि के पीछे महाकुंभ का महत्वपूर्ण योगदान है। महाकुंभ के दौरान करोड़ों लोगों ने प्रयागराज की यात्रा की, जिसके चलते नियमित ट्रेनों के साथ-साथ कई स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं और अतिरिक्त कोच लगाए गए।

महाकुंभ के कारण न सिर्फ प्रयागराज जंक्शन, बल्कि छिवकी और सूबेदारगंज जैसे स्टेशनों की कमाई भी कई गुना बढ़ी।

छिवकी स्टेशन को नई श्रेणी में जगह

उत्तर मध्य रेलवे ने अपने 408 स्टेशनों की वार्षिक ग्रेडिंग जारी की है। एनएसजी-2 श्रेणी में अब प्रयागराज छिवकी स्टेशन को भी शामिल कर लिया गया है, जो कि स्टेशन के लिए बेहद महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इस श्रेणी में पहले से कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट और मथुरा शामिल थे।

वहीं एनएसजी-3 श्रेणी में सूबेदारगंज, चित्रकूट और फतेहपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों को रखा गया है, जिनकी आय और यात्रियों की संख्या में लगातार सुधार देखा गया है।

रेलवे स्टेशनों की कमाई सूची

प्रयागराज जंक्शन – 551 करोड़ रुपये

कानपुर सेंट्रल – 488 करोड़ रुपये

छिवकी स्टेशन – 147 करोड़ रुपये

सूबेदारगंज स्टेशन – 87 करोड़ रुपये

टूंडला – 75 करोड़ रुपये

इटावा – 56 करोड़ रुपये

मिर्जापुर – 52.87 करोड़ रुपये

फतेहपुर – 40 करोड़ रुपये

एनसीआर के लिए गर्व का क्षण

प्रयागराज जंक्शन का आय के मामले में शीर्ष पर पहुंचना उत्तर मध्य रेलवे के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। आने वाले समय में महाकुंभ और बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए और भी स्टेशनों के प्रदर्शन में वृद्धि की उम्मीद है।

Exit mobile version