Prayagraj करछना बवाल: पुलिस का ऐक्शन तेज, 54 नामजद, 550 अज्ञात पर FIR, 75 गिरफ्तार

प्रयागराज के करछना में रविवार को भड़की हिंसा के बाद पुलिस का ऐक्शन तेज हो गया है। भीम आर्मी के 54 नामजद और 550 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज, अब तक 75 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Prayagraj

Prayagraj Karchana riot: प्रयागराज के करछना क्षेत्र के भड़ेवरा बाजार में रविवार को भड़की हिंसा के बाद Prayagraj पुलिस का सख्त ऐक्शन जारी है। भीम आर्मी के तहसील अध्यक्ष और उपाध्यक्ष समेत 54 लोगों को नामजद करते हुए 550 अज्ञात उपद्रवियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। अब तक पुलिस ने 75 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें आठ नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम लगातार दबिश देकर बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। उपद्रवियों की पहचान के लिए वीडियो फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से वसूली भी की जाएगी और गैंगस्टर व रासुका के तहत कार्रवाई होगी।

भीम आर्मी पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप

रविवार को भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के नेता चंद्रशेखर आजाद को करछना और कौशाम्बी में प्रवेश से रोके जाने के बाद करछना तहसील अध्यक्ष अभय सिंह उर्फ सोनू और उपाध्यक्ष प्रतीक देव वर्मन ने करीब छह सौ लोगों के साथ भड़ेवरा बाजार में जमकर बवाल किया। पथराव, आगजनी और तोड़फोड़ में एसीपी अरुण कुमार त्रिपाठी, भुंडा चौकी प्रभारी कैलाश, हेड कांस्टेबल जयशंकर पांडेय समेत कई राहगीर, महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। उपद्रवियों ने लाठी, डंडे, ईंट-पत्थर और पेट्रोल की बोतलों का इस्तेमाल कर हिंसा फैलाई। पुलिस के चार वाहन समेत कई निजी गाड़ियां भी आग के हवाले कर दी गईं।

उपद्रवियों की धरपकड़ में जुटी पुलिस

करछना थाना प्रभारी अनूप सरोज की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के बाद Prayagraj पुलिस ने अब तक 75 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें 48 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है जबकि आठ नाबालिग पुलिस अभिरक्षा में हैं। कई उपद्रवी घटनास्थल से भागते समय अपनी गाड़ियां छोड़ गए, जिनमें से तीन दर्जन दोपहिया वाहन जब्त कर लिए गए हैं। पुलिस इन वाहनों के नंबर के जरिए भी आरोपियों की पहचान कर रही है। पुलिस की कई टीमें लगातार तेली का पूरा, इसौटा, भुंडा, मछहर का पूरा, घोरघट, अरई, करछना सहित दर्जनों गांवों में दबिश दे रही हैं।

बाजार में लौटी शांति, सख्त निगरानी

बवाल के दूसरे दिन सोमवार को भड़ेवरा बाजार में जनजीवन सामान्य नजर आया। अधिकांश दुकानें खुलीं और बैंक, बाजार व अन्य संस्थानों में गतिविधियां सामान्य रहीं। हालांकि, सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल की तैनाती बरकरार रही। डीसीपी यमुनानगर विवेकचंद्र यादव ने खुद पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त कर स्थिति का जायजा लिया और लाउडस्पीकर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि उपद्रवियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

मंत्री Asim Arun ने पेश की अनुशासन की मिसाल, नीली बत्ती वाली गाड़ी को ठुकराया, बोले- नियम सबके लिए बराबर

Exit mobile version