9वीं कक्षा की छात्रा से OYO होटल में ई-रिक्शा चालक ने की दरिंदगी, पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

प्रयागराज के हंडिया तहसील क्षेत्र में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक ई-रिक्शा चालक ने कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।

Prayagraj Rape

Prayagraj Rape: प्रयागराज के हंडिया तहसील क्षेत्र में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर एक ई-रिक्शा चालक ने कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों का आरोप है कि ई-रिक्शा चालक जो की छात्रा को स्कूल छोड़ता और ले जाता था उसी ने दुष्कर्म किया। ई-रिक्शा चालक स्कूल की जगह छात्रा को होटल ले गया जहां उसने छात्रा के मुंह में कपड़ा ठूस के वारदात को अंजाम दिया।

साथ ही उसने छात्रा को धमकी दी (Prayagraj Rape) कि अगर किसी को कुछ बोला तो-तेरे भाई को मार डालूंगा, लाश भी देखनी नसीब नहीं होगी। जैसे-तैसै चंगुल से छूटकर 29 मार्च को घर पहुंची डरी हुई छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिजनों ने 30 मार्च को मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मामले में एक्शन लेते हुए सगे भाइयों समेत पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसमें एक होटल संचालक भी शामिल है।

मामले में 5 लोग गिरफ्तार

छात्रा की मां ने दर्ज कराई एफ़आइआर में बताया कि ई-रिक्शा चालक आमिर खान हर रोज उनकी बेटी को स्कूल लाता ले जाता है। बीती 28 मार्च को भी ई-रिक्शा चालक आमिर खान बेटी को स्कूल ले जाने के लिए ले गया देर शाम होने के बाद भी जब छात्रा घर नही लौटी तो परिजन चिंतित हो उठे। लेकिन चालक उनकी बेटी को स्कूल की बजाय उतरांव थाना क्षेत्र के रहीमपट्टी गांव के पास नेशनल हाईवे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में ले गया। जहां उसे डरा धमका के उसके साथ दरिंदगी की गई।

यह भी पढ़े: Kanpur News : प्रतिबंधित चाइनीज मांझे ने काट दी बुजुर्ग की नाक, लगवाने पड़े सात टांके

जब छात्रा ने उसका विरोध किया तो उसने धमकी देते हुए कहा अगर किसी को कुछ बोला तो-तेरे भाई को मार डालूंगा,लाश भी देखनी नसीब नहीं होगी। डरी सहमी छात्रा 29 मार्च को जब घर पहुंची तो उसने अपनी परिजनों (Prayagraj Rape) को पूरी दास्तां बताई। परिजन छात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस के पास पहुंचे। स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 लोगो को नामजद करते हुए मामला दर्ज किया,बीते मंगलवार को हंडिया पुलिस ने मामले से आमिर पुत्र हारून, हारून उर्फ लाखे, शाहरुख पुत्र हारून, होटल मालिक वैजनाथ पुत्र आजाद व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version