Prayagraj Student Protest: UPPSC और R0/ARO के अभ्यर्थी पूरी रात लोक सेवा आयोग के दफ्तर के बाहर डटे रहे। प्रशासन ने छात्रों को समझाने का कई बार प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े रहे। आज सुबह भी छात्रों की भीड़ बढ़ती जा रही है और उनका कहना है कि आज के धरना-प्रदर्शन में कल से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल होंगे। छात्रों की मांग है कि PCS और RO/ARO परीक्षा एक ही दिन आयोजित की जाए ताकि नॉर्मलाइजेशन का नियम हटाया जा सके।
प्रयागराज में छात्र (Prayagraj Student Protest) अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। वे लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है लेकिन छात्र अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। जो छात्र कल से प्रदर्शन कर रहे थे, उन्होंने पूरी रात लोक सेवा आयोग के कार्यालय के बाहर गुजारी।
Prayagraj UPPSC Student Protest Live:
ओपी राजभर का सपा पर आरोप
सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने यूपीपीसीएस आंदोलन को ड्रामा बताते हुए कहा कि यह आंदोलन छात्र नहीं, बल्कि सपा के लोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप देख सकते हैं, वहां लाल गमछा पहनकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
छात्रों ने अध्यक्ष की सांकेतिक शव यात्रा निकाली
आंदोलन कर रहे छात्रों ने मंगलवार दोपहर लोकसेवा आयोग के गेट नंबर दो पर अध्यक्ष संजय श्रीनेत की तस्वीर चिपका दी। तस्वीर के साथ लिखा था, “छात्रों के भविष्य से खेलना मेरा शौक है।” इसके अलावा, अध्यक्ष की सांकेतिक शव यात्रा भी निकाली गई।
छात्रों के समर्थन में उतरी नेहा सिंह राठौर
लोक गायिका नेहा सिंह राठौर भी छात्रों के समर्थन में आ गई हैं। नेहा ने एक्स पर लिखा कि सरकार आयोग की नौकरियों में वही तरीका अपनाना चाहती है जो उसने विश्वविद्यालयों में किया था। शिक्षण संस्थानों में अपने समर्थकों की नियुक्ति के बाद अब उसकी निगाह आयोग की नौकरियों पर है। ‘नॉर्मलाइजेशन’ और ‘लैटरल एंट्री’ एक ही परिवार के हैं।
संस्थानों से समर्थन न मिलने पर छात्रों में नाराज़गी
कोचिंग संस्थानों से समर्थन न मिलने पर छात्रों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है, जिसका असर उनके प्रचार सामग्री और फ्लेक्स-पोस्टरों पर दिखाई दे रहा है। गुस्साए छात्रों ने मंगलवार को कोचिंग संस्थानों के फ्लेक्स फाड़ने शुरू कर दिए। कई छात्र कोचिंग के फ्लेक्स फाड़ते हुए देखे गए।
यह भी पढ़े: रातभर जारी रहा विरोध, एक शिफ्ट पर अड़े छात्र, आश्वासन के बाद भी नहीं खत्म हुआ प्रोटेस्ट
छात्रों ने आयोग के गेट पर लिखा “लूट सेवा आयोग”
प्रतियोगी छात्रों का प्रदर्शन जोर पकड़ रहा है। विरोध स्वरूप, प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आयोग के गेट पर “लूट सेवा आयोग” लिखकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। छात्र विरोध प्रदर्शन के साथ सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर रहे हैं। एक छात्र ने लिखा, “जो वन नेशन, वन इलेक्शन का सपना देखते हैं, वही वन एग्जाम, वन शिफ्ट से पीछे हट रहे हैं।” एक दूसरे छात्र ने पोस्ट किया, “आप खुद को सुनाने के लिए बुलाते हैं तो प्रेम और हम अपनी बात रखने आएं तो बैरिकेड्स का जाल!”
छात्रों का जोरदार प्रदर्शन जारी
पुलिस बल की कमी होने पर प्रशासन ने रैपिड एक्शन फोर्स को भी बुला लिया और बैरिकेडिंग कर छात्रों को रोकने की कोशिश की। रात भर पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने डटे रहे। प्रशासन की ओर से कई बार बातचीत और समझाने का प्रयास हुआ लेकिन छात्रों ने कोई बात नहीं मानी और प्रदर्शन जारी रखा है।
चूंकि एग्जाम होने वाले हैं, प्रशासन चाहता है कि छात्र प्रदर्शन (Prayagraj Student Protest) समाप्त कर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। इसको लेकर रात में कई बार पुलिस अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र अपनी मांगों पर डटे हुए हैं। उनका आरोप है कि परीक्षा से एक महीने पहले नोटिफिकेशन जारी करके लोक सेवा आयोग उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
छात्रों का क्या कहना है..
छात्रों का कहना है कि आयोग की ओर से अब तक कोई संवेदनशील प्रतिक्रिया नहीं मिली है। जब भी कोई अधिकारी बाहर आता है तो बस यह कहता है कि मीटिंग चल रही है और छात्रों को अपने घर लौटकर अपना-अपना काम करने की सलाह देता है। इससे पहले हुए कैंडल मार्च में भी यही कहा गया था कि परीक्षा एक शिफ्ट में होगी लेकिन दिवाली की छुट्टी के बाद अचानक एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया कि परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन होगा और 7 व 8 तारीख को आयोजित की जाएगी।
PCS जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए यह निर्णय एक महीने पहले बताया गया, जिसमें नॉर्मलाइजेशन का नियम जोड़ दिया गया। एग्जाम नजदीक हैं इसलिए प्रशासन चाहता है कि छात्र प्रदर्शन खत्म कर पढ़ाई पर ध्यान दें। इसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने रात में कई बार छात्रों को समझाने की कोशिश की लेकिन छात्र अपनी मांगों से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उनका आरोप है कि लोक सेवा आयोग परीक्षा से केवल एक महीने पहले नोटिफिकेशन जारी करके छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है।
अखिलेश यादव ने भाजपा पर हमला
अखिलेश यादव ने प्रतियोगी छात्रों के प्रदर्शन को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक्स पर लिखा कि क्या भाजपा अलग-अलग दिनों में हो रहे चुनावों में भी नॉर्मलाइजेशन का फॉर्मूला लागू करेगी।
‘योगी बनाम प्रतियोगी’ छात्र हुआ माहौल!
आज उप्र के प्रतियोगी परीक्षाओं के हर अभ्यर्थी, हर छात्र, हर युवक-युवती की ज़ुबान पर जो बात है वो है:
‘नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं’!
उन्होंने चलवाया लाठी-डंडा
‘नौकरी’ नहीं जिनका एजेंडा!नहीं चाहिए अनुपयोगी सरकार!!
भाजपा सरकार… pic.twitter.com/pCKcDHFbti
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 12, 2024
मायावती ने मामले पर क्या कहा?
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा है कि पीसीएस और आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा एक ही दिन कराई जाए। उन्होंने प्रतियोगी छात्रों पर किए गए लाठीचार्ज की भी निंदा की है।
1. मा. सुप्रीम कोर्ट द्वारा आज एक अहम फैसले में यूपी मदरसा शिक्षा बोर्ड कानून-2004 को वैध व संवैधानिक करार दिए जाने के फैसले का स्वागत। इससे यूपी में मदरसा शिक्षा को लेकर उपजे विवाद व हजारों मदरसों की अनिश्चितता को अब निश्चय ही समाप्त होने की संभावना। इस पर सही से अमल जरूरी।
— Mayawati (@Mayawati) November 5, 2024