प्रयागराज में संगम पर बनेगा 230 करोड़ का रोप-वे, यमुना किनारे विकसित होगी नई टाउनशिप

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए, रोप-वे से 2.2 किमी की यात्रा होगी संभव; कुंभ मेला क्षेत्र का दायरा बढ़ा, प्रयागराज महायोजना 2031 लागू होगी।

Prayagraj New Township

Prayagraj New Township : प्रयागराज में महाकुंभ के बाद अब संगमनगरीवासियों को एक और बड़ी सौगात मिली है। योगी सरकार ने प्रयागराज महायोजना 2031 को मंजूरी दे दी है, जिसके तहत कुंभ मेला क्षेत्र का दायरा 707 हेक्टेयर से बढ़ाकर 1631 हेक्टेयर किया जाएगा। इसके अलावा, यमुना किनारे जलालपुर घोसी के असरावे कला मार्ग पर एक नई टाउनशिप का विकास किया जाएगा। संगम पर रोपवे के निर्माण को भी हरी झंडी मिल गई है, जिससे श्रद्धालु सीधे त्रिवेणी तक पहुँच सकेंगे।

नए जोन जोड़कर 17 जोन हुए निर्धारित 

इस महायोजना के तहत शहर के विकास को तेज़ी से बढ़ावा देने के लिए पांच नए जोन जोड़े गए हैं, और अब कुल 17 जोन निर्धारित किए गए हैं। अवैध निर्माण पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी और ग्रीन बेल्ट का दायरा 15 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. अमित पाल शर्मा ने बताया कि महायोजना 2031 को शासन से मंजूरी मिल चुकी है और अब इस पर 12 मार्च 2025 से कार्य शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत सब्जी पट्टी एरिया को आवासीय क्षेत्र में बदला जाएगा, जिससे पीडीए के राजस्व में वृद्धि होगी।

यह भी पढ़ें : समस्तीपुर के धमौन में होती है खास होली, जानें क्यों इसे कहा जाता है ‘वृंदावन जैसी Holi’!

केंद्रिए मंत्री नितिन गडकरी ने MOU पर किए हस्ताक्षर

संगम पर रोपवे के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली में एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस परियोजना के तहत शंकर विमान मंडपम और अरैल में त्रिवेणी पुष्प के बीच रोपवे का निर्माण होगा। इसके अलावा, शहर के प्रमुख इलाकों जैसे चौक, मेडिकल कॉलेज और एलनगंज में मल्टीलेवल पार्किंग बनाई जाएगी। एलंगगंज में पांच मंजिला पार्किंग का निर्माण किया जाएगा, जिसकी क्षमता 700 चार पहिया वाहनों को खड़ा करने की होगी। इस परियोजना पर 100 करोड़ रुपए से अधिक का खर्च अनुमानित है।

केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ?

केशव प्रसाद मौर्य ने इस परियोजना को होली का उपहार बताते हुए एक्स पर लिखा कि यह ऐतिहासिक परियोजना पर्यटन, यातायात सुविधाओं और सांस्कृतिक धरोहर को नया दिशा देगी। इस परियोजना के निर्माण की जिम्मेदारी नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक्स मैनेजमेंट लिमिटेड को सौंपी गई है, और इसके निर्माण का कार्य अप्रैल 2025 में शुरू होने की संभावना है। 2018 में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पहल पर संगम पर रो-पवे बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था।

यह भी पढ़ें : समस्तीपुर के धमौन में होती है खास होली, जानें क्यों इसे कहा जाता है ‘वृंदावन जैसी Holi’!

तत्कालीन पर्यटन मंत्री डॉ. रीता बहुगुणा जोशी की देखरेख में इस प्रस्ताव को तैयार किया गया था, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस परियोजना के एमओयू की जानकारी एक्स पर दी है। संगम के पास रो-पवे बनाने के लिए सर्वे भी किया जा चुका है और संबंधित विभागों से एनओसी भी मिल चुकी है। इस परियोजना के निर्माण के बाद पर्यटन को एक नया आयाम मिलेगा। झूंसी स्थित उल्टा किला के पास एक स्टेशन भी बनाया जाएगा।

Exit mobile version