UPPSC Student Protest: यूपी लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्री 2024 और RO/ARO परीक्षा 2023 में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया के खिलाफ प्रतियोगी छात्रों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। हजारों की तादाद में अभ्यार्थी लोक सेवा आयोग चौराहे पर जमा हुए और नारेबाजी की। हाथों में पोस्टर-बैनर लिए छात्रों ने लगातार विरोध जताया और पुलिस की बैरिकेटिंग तोड़ दी जिसके बाद उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई।
यह विरोध प्रदर्शन नॉर्मलाइजेशन (UPPSC Student Protest) प्रक्रिया के खिलाफ है और छात्रों की प्रमुख मांग है कि पीसीएस प्री 2024 और RO/ARO Pre 2023 की परीक्षाएं एक ही दिन एक शिफ्ट में आयोजित की जाएं। दो दिन पहले ही प्रतियोगी छात्रों ने लोक सेवा आयोग के खिलाफ गांधीवादी तरीके से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया था। उनका कहना है कि यह विरोध अनिश्चितकालीन रहेगा, जब तक आयोग उन्हें एक दिन और एक शिफ्ट में परीक्षा आयोजित कराने का आश्वासन नहीं देता।
प्रयागराज में छात्रों का विरोध प्रदर्शन
अभ्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन को लेकर यूपी लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने सुबह से भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आयोग के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाकर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। साथ ही वज्र वाहन, फायर ब्रिगेड और आरएएफ को भी मौके पर तैनात किया गया है। वहीं छात्रों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है और उनकी गतिविधियां भी उग्र होती जा रही हैं। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी तरह से तैयारियां कर रखी हैं और दोनों पक्षों के बीच संघर्ष की स्थिति बन रही है।
यह भी पढ़े: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड का मुख्य शूटर बहराइच में गिरफ्तार, नेपाल भागने की थी साजिश
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात
छात्रों के प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए एडीसीपी सिटी अभिषेक भारती भी मौके पर पहुंचे हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे निर्धारित स्थान पर जाकर अपना विरोध प्रदर्शन करें और ज्ञापन सौंपें, लेकिन छात्र इस अपील को मानने को तैयार नहीं दिख रहे। वहीं छात्रों के विरोध के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और सड़कों पर जाम लगने लगा है।
गौरतलब है कि पीसीएस प्री 2024 परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित है जबकि RO/ARO Pre 2023 परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को आयोजित की जानी है। छात्रों के विरोध के कारण इन परीक्षाओं पर भी असर पड़ सकता है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं।
अखिले यादव ने किया पोस्ट
युवा विरोधी भाजपा का छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है।
इलाहाबाद में UPPSC में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों ने जो जब माँग बुलंद की तो भ्रष्ट भाजपा सरकार हिंसक हो उठी। हम फिर दोहराते हैं : नौकरी भाजपा के एजेंडे में है ही नहीं।
हम युवाओं के साथ हैं।… pic.twitter.com/YbTlaBSAgG
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 11, 2024