Priest kills Girlfriend: शादीशुदा पुजारी ने प्रेग्नेंट गर्लफेंड अप्सरा को जान से मारा.. मंदिर के पीछे गाड़ा प्रेमिका का शव

हैदराबाद में एक पुजारी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसका शव मंदिर के पीछे गाड़ दिया। एक रिपोर्ट के मुताबिक साई कृष्णा नाम का पुजारी, अप्सरा नाम की लड़की से प्यार करता था। इसमें चौंकाने वाली बात ये है कि पुजारी पहले से ही शादीशुदा है। वहीं उसका एक बच्चा भी है। ये पूरा मामला हैदराबाद में शमशाबाद के पास नारकुड़ा गांव का बताया जा रहा है।

पुजारी ने की प्रेमिका की हत्या

कहा जा रहा है कि साई कृष्णा, अप्सरा को सुलतानपल्ली की एक गोशाला लेकर गया और वहां उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद साई कृष्णा ने अप्सरा के शव को मंदिर के पीछे गाड़ दिया। वहीं हत्यारा पुजारी यही नहीं रुका वो खुद पुलिसवालों के पास गया और उसने अप्सरा की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई। हत्या के खुलासे के बाद परिजनों ने चौंका देने वाला खुलासा किया है।

गर्भवती थी महिला

परिजनों ने पुलिस को बताया कि अप्सरा गर्भवती थी। वो साई कृष्णा के बच्चे की मां बनने वाली थीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अप्सरा पुजारी पर शादी का दबाव बना रही थी। यही वजह है कि पुजारी ने इस वारदात को अंजाम दिया।

शरूरनगर इलाके में पुजारी अपने परिवार के साथ रहता था। वहीं नारकुड़ा गांव की रहने वाली 30 साल की अप्सरा एक प्राइवेट कंपनी में काम किया करती थी। वहीं पुजारी बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर का काम भी करता था। पुजारी ने अपना जुर्म कबूल कर दिया है। अब हैदराबाद पुलिस ने मिसिंग मामले को मर्डर में बदलकर जांच करना शुरु कर दिया है।

 

Wrestler Protest: साक्षी मलिक की शादी की तस्वीर में दिखे बृजभूषण, यूजर ने उठाया सवाल तो चिनमई श्रीपदा ने किया बचाव

Karnataka Election 2023: प्रधानमंत्री मोदी को राहुल गांधी से सीखना चाहिए.. बहन प्रियंका गांधी ने कही ये बात

Exit mobile version