Varanasi: प्रधानमंत्री मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन के बाद बड़े जनसभा को किया संबोधित, कहा- सभी मेक इन इंडिया प्रोडक्ट…

pm modi photo

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) अपने दो दिवसीय दौरे के लिए वाराणसी गए हुए हैं. यहां अपने दौरे के दूसरे दिन स्वर्वेद महामंदिर का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने एक बड़े जनसभा को संबोधित किया. प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) ने लोगों से अपील की कि वो लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दें. इसके अलावा मेक इन इंडिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें.

यह भी देखें- Parliament Attack: संसद में चूक को लेकर भड़के Rahul Gandhi, Unemployment और मंगाई का उठाया मुद्दा

योग और खेल को जीवन का हिस्सा बनाए- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) ने अपने वाराणसी दौरे के दूसरे दिन लोगों को लोकल फॉर वोकल प्रोडक्ट के इस्तेमाल करने की लोगों से अपील की है. पीएम मोदी (pm modi) ने कहा कि पहले लोग देश घूमे फिर विदेश जाने की सोचे. इसके अलावा एक गरीब परिवार की मदद अवश्य करें. प्रधानमंत्री ने सभी को योग और खेल को जीवन का हिस्सा बनाने को कहा.

कल काशी-तमिल संगमम् के दूसरे संस्करण का आयोजन

बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी (pm modi) ने कल काशी के नमो घाट से काशी-तमिल संगमम् एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. दरअसल यहां पर 17 से 31 दिसंबर तक काशी तमिल संगमम् के दूसरे संस्करण का आयोजन हो रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए. यहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने स्कूली बच्चों से भी बात की. पीएम मोदी ने एक बड़े जनसभा को भी संबोधित किया.

भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी में भी लिया था भाग

गौरतलब है कि पीएम मोदी (pm modi) ने कल वाराणसी में स्थित छोटी कटिंग मेमोरियल इंटर कॉलेज में एक बड़े जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी बैठे थे. यहां से प्रधानमंत्री ने भारत संकल्प यात्रा प्रदर्शनी में भी भाग लिया. पीएम ने इस दौरान कहा कि देश में काम हो रहा है, सारी जनता जानती है. पीएम मोदी ने काशी में स्कूली बच्चों से भी मुलाकात की.

यह भी पढ़ें- IPL: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियन्स के कप्तान से हटाए जाने पर फैन्स गुस्सा, ये दिया रिएक्शन

Exit mobile version