Rozgar Mela: 71 हजार युवाओं को प्रधानमंत्री मोदी का तोहफा, बोलें भारत का युवा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘रोजगार मेला’ कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान रोजगार मेले में सभी नए नियुक्तियों के लिए ऑनलाइन ओरिएंटेशन कोर्स लॉन्च किये। प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले में 71,056 नियुक्ति पत्र बांटे। इससे पहले पीएम मोदी ने दिवाली पर भी रोजगार मेले के तहत लगभग 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे थे। केंद्र सरकार का प्रयास है कि विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में खाली पड़े पदों को मिशन मोड में डेढ़ साल के अंदर भर दिया जाए।

प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बोलें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बताया भारत आज सर्विस निर्यात के मामले में विश्व की एक बड़ी शक्ति बन गया है। जिसके बाद अब एक्सपर्ट भरोसा जता रहे हैं कि भारत विश्व का मैन्युफैक्चरिंग पावर हाउस भी जल्द बनेगा। मोदी बोलें भारत का युवा हमारे देश की सबसे बड़ी ताकत हैं। अपने युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा, राष्ट्र निर्माण में ज्यादा से ज्यादा उपयोग में आए, इस पर केंद्र सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी बोलें आज का ये विशाल रोज़गार मेला दिखाता है कि सरकार किस तरह सरकारी नौकरी देने के लिए मिशन मोड में काम कर रही है।

नौजवानों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे- ज्योतिरादित्य सिंधिया

रोजगार मेला’ कार्यक्रम के चलते केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बोलें देश में अगले 1 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 10 लाख नौजवानों को रोज़गार के प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। ज्योतिरादित्य सिंधिया बोलें हमारी सरकार की योजनाओं के तहत सभी सरकारी कंपनियों में, फौज़ में और दूसरी संस्थाओं में रोज़गार के अवसर उपलब्ध हो रहे हैं।

25 अक्टूबर हुआ था पहला रोजगार मेला

इससे पहले 25 अक्टूबर को रोजगार देने संबंधी पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया था। 25 अक्टूबर को 75000 युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी ने नियुक्ति पत्र सौंपे थे। इस साल जून में पीएम मोदी ने दिसंबर 2023 तक 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का एलान किया था। जिनकी बहाली 38 मंत्रालयों और विभागों में की जाएगी।

Exit mobile version