Article 370 हटने के बाद पहली बार कश्मीर जाएंगे प्रधानमंत्री, करीब 6400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन

Prime Minister will visit Kashmir for the first time after the removal of Article 370, will inaugurate projects worth about Rs 6400 crore.

जम्मू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर दौरे पर जाएंगे। दौरे पर वो 6,400 करोड़ रुपये से अधिक के विकास परियोजनाओं का अनावरण भी करेंगे। पीएम आज ‘विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम में भाग लेंगे और और जम्मू-कश्मीर में कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए करीब 5,000 करोड़ रुपये की प्रोग्राम को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस दौरान वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। Article 370  हटने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला कश्मीर यात्रा है।

2 लाख लोगों होंगे रैली में शामिल

Article 370  हटने के बाद प्रधानमंत्री का यह पहला कश्मीर यात्रा है। प्रधानमंत्री का जनसभा कार्यक्रम कश्मीर के बख्शी स्टेडियम में होगा। जहां करीब 2 लाख लोगों के पहुंचने की संभावना हैं।

दौरे को लेकर सुरक्षा की मजबूत व्यवस्था

श्री नगर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री के रैली को लेकर जनसभा स्थल समेत पूरे घाटी की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है।जनसभा स्थल बक्शी स्टेडियम में भी मजबूत सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पूरे घाटी में अस्थाई रेड जोन घोषित किया गया है तथा 2021 के ड्रोन नियम की धारा 24(2) के अनुसार ड्रोन और क्वाडकॉप्टर की प्रचालन की अनुमति दी गई हैं। कानून के अनुसार रेड जोन इलाके में अनधिकृत ड्रोन ऑपरेशन को ड्रोन नियम की धाराओं के अनुसार दंडित किया जा सकता है।

Article 370 के बाद अब कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ाने पर जोड़

धार 370 के बाद प्रधानमंत्री  का ध्यान अब कृषि  पर है इसलिए वो दौरे पर पीएम 5,000 करोड़ रुपये की परियोजना ‘पूर्ण खेती विकास कार्यक्रम’ भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।परियोजना को लेकर कहा गया है कि यह जम्मू-कश्मीर की कृषि-अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के एक बेहतरीन कदम है।

Exit mobile version