Uttarakhand News: घने कोहरे के चलते परिवहन विभाग ने जारी की गाइडलाइन, बसों के संचालन पर लगी रोक

मैदानी मार्गों मे घना कोहरा होने पर अब रोडवेज की बसें नहीं चलेंगी। बता दें कि परिवहन निगम की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। बढ़ती ठंड को देखते हुए मैदानी मार्गों पर इन दिनों कोहरे का प्रकोप है। इस वजह से यूपी ने कोहरे में बसों के संचालन पर रोक लगा दी थी। अब उत्तराखंड परिवहन निगम ने भी इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

वहीं निगम के महाप्रबंधक संचालन दीपक जैन के मुताबिक, अगर किसी भी जगह घना कोहरा होगा और बस संचालन में कठिनाई होगी तो तत्काल बस सुरक्षित स्थान पर उसी वक्त रोक दी जाएगी। चालक- परिचालक तुरंत इसकी सूचना अपने डिपो केअधिकारियों को देंगे। डिपो से लाइट, फॉग लाइट, हैलोजन हेडलाइट, वाइपर, ब्रेक हॉन आदि को सही तरीके से जांचने के बाद ही बस को बाहर जानें दिया जाएगा। उन्होंने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को भी निर्देश दिए हैं कि कोहरे के मद्देनजर बसों में आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।

वहीं परिवहन निगम ने बसों में हैलोजन हेडलाइट और फॉग लाइट जांचने व दुरुस्त करने का आदेश तो जारी कर दिया है, लेकिन बसों के ड्राइवर व कंडक्टरों का कहना है कि बसों में केवल सामान्य हेडलाइट ही लगी हैं। फॉगलाइट भी नहीं हैं। अगर कहीं ज्यादा जरूरत लगी तो ड्राइवर- कंडकटर अपनी जेब से पैसा खर्च कर यह इंतजाम करते हैं।

Exit mobile version