Putrada Ekadashi 2023: नए साल की शुरुआत में पड़ रही है पुत्रदा एकादशी, भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए जरूर करें ये आसान उपाय

Paush Putrada Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी का विषेश महत्व बताया गया है. एकादशी की पूजा भगवान विष्णु को समर्पित होती है. एकादशी के दिन विधि-विधान से भगवान विष्णु का ध्यान और पूजा की जाती है. इस बार 02 जनवरी को नए साल की पहली एकादशी का व्रत यानी पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाएगा. मान्यता है कि जो कोई भी पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत रखता है, उस व्यक्ति की सभी मनोकामनाएं भगवान विष्णु की कृपा से पूरी होती हैं.

ज्योतिष पंचांग के मुताबिक पौष मास में पुत्रदा एकादशी तिथि 1 जनवरी को शाम 7 बजकर 12 मिनट से शुरू होगी और 2 जनवरी को रात 8 बजकर 24 मिनट पर समाप्त होगी. उदया तिथि के अनुसार व्रती 2 जनवरी यानी सोमवार (Paush Putrada Ekadashi 2023 Date) के दिन श्री हरि एवं माता लक्ष्मी की उपासना करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में कुछ आसान उपाय भी बताए गए हैं, जिन्हें करने से व्यक्ति को सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

पुत्रदा एकादशी पर जरूर करें ये आसान उपाय

इसे भी पढ़ें – Paush Purnima 2023: कब है साल की पहली पौष पूर्णिमा, इस दिन दान करने से मिलता अपार सुख, नोट करें तिथि और पूजा विधि

Exit mobile version