राम का सिंसियर तड़का! पर्दे पर धमाल मचाने आ रहे गणेश-रमेश(Must watch video)

फिल्म Your's Sincerely RAAM, जो पहली बार ऐक्टर गणेश और रमेश अरविंद को एक साथ लेकर आई है, इस फिल्म का मुहूर्त श्रीनिवास थिएटर, बेंगलुरु में हुआ। इस मौके पर फिल्म का पहला लुक टीज़र भी लॉन्च किया गया।

RAAM

Your’s Sincerely RAAM First Look Teaser: ऐक्टर गणेश और रमेश अरविंद की पहली बार जोड़ी वाली फिल्म ‘योर सिंसियरली राम’ का मुहूर्त बेंगलुरु के श्रीनिवास थिएटर में आयोजित किया गया। साथ ही इस मौके पर फिल्म का पहला लुक टीज़र भी रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को एआर विक्याथ द्वारा निर्देशित यह फिल्म सत्या रायला के द रेयाला स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जा रही है।

फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतेज़ार कर कहे है और फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। गणेश और रमेश अरविंद की (RAAM) पहली स्क्रीन जोड़ी ने फिल्म के प्रति और भी अधिक उम्मीदें बढ़ा दी हैं। टीज़र ने दर्शकों को फिल्म की झलक दी है और उनके बीच फिल्म के बारे में और जानने की इच्छा को उत्साहित किया है।

RAAM Watch First Teaser :

विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में हुए शामिल, जानें फोगाट ने भाजपा को लेकर क्या?

Exit mobile version