लखनऊ ऑनलाइन डेस्क। राजा भैया और उनकी पत्नी भावनी सिंह के बीच एकबार यलगार का आगाज हो चुका है। कुंडा के विधायक राजा भैया खामोस हैं, लेकिन उनकी पत्नी फ्लावर से फायर बन चुकी हैं। महारानी खुलकर पति राजा भैया पर जुबान के साथ ही सोशल मीडिया के जरिए धुआंधार बैटिंग कर रही हैं। भावनी सिंह ने अब राजा भैया और उनके परिवार के खिलाफ अपनी बेटियों को मैदान में उतार दिया है। तो दूसरी तरफ राजा भैया के छोटे भाई और उनके दोनो बेटे भी भावनी सिंह पर पलटवार कर रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद में इनदिनों सोशल मीडिया में गर्दा उड़ाए हुए है। पहले भानवी सिंह अकेले पति राजा भैया से दो-दो हाथ कर रही हैं तो वहीं अब उनकी बेटी राघवी कुमारी आ गई हैं और भदरी घराने के खिलाफ जंग का शंखनाद कर दिया है। राघवी ने अपनी मां के समर्थन में आवाज उठाते हुए राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी पर निशाना साधा है। भतीजी के यलगार पर चाचा अक्षय प्रताप सिंह की तरफ से पलटवार किया गया है।
राजा भैया के भाई ने भाभी पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। साथ ही अब तक का सबसे बड़ा खुलासा कर सनसनी मचा दी है। राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी ने भाभी भावनी सिंह पर आरोप लगाए हुए कहा है कि वह पैसे-जमीन जायदाद से बेइतंहा प्यार करती हैं। वह पैसे की हवस के चलते राजा भैया और हमारे परिवार पर आरोप लगाकर सहानभूति हासिल करना चाह रही हैं। राजा भैया के भाई ने दावा किया है कि भानवी सिंह ने 100 करोड़ रूपए की डिमांड की है। उन्होंने कोर्ट के जरिए राजा भैया से हरमाह 25 लाख रूपए की मांग की है।
राजा भैया के भाई ने एक ऑडियो क्लिप और पत्र साझा करते हुए दावा किया कि भानवी सिंह ने कई बार अपने माता-पिता के साथ दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने लिखा कि भैया पर उंगली उठेगी तो उनके शुभचिंतक चुप नहीं बैठेंगे। अब इनका असली चरित्र सबके सामने लाने का समय आ गया है। राजा भैया के भाई ने कहा कि जो अपने पति की नहीं हुई। जो अपने बेटों की नहीं हुई। जिन्होंने अपने सास-ससुर की इज्जत को तार-तार किया, वह भला कैसे अच्छी औरत हो सकती हैं। राजा भैया के भाई ने कहा कि जब भी अखिलेश यादव और शिवपाल यादव राजा भैया की तारीफ करते हैं तो भानवी सिंह को मिर्ची लग जाती है।
अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले शिवपाल यादव ने राजा भैया की तारीफ की। इसी के बाद भानवी सिंह ने असलहों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। वह किसी राजनीतिक दल के इशारे पर चल रही हैं। वह नहीं चाहती कि राजा भैया की राजनीति आगे बढ़े। वह राजा भैया की राजनीति को खत्म करने के मिशन में जुटी हैं। ये बात राजा भैया के बेटों को पता चल चुकी है। इसी के चलते भानवी सिंह ने अब बेटी को राजा भैया के खिलाफ मैदान में उतार दिया है। चाचा अक्षय प्रताप के आरोपों का जवाब राजा भैया और भानवी सिंह की बेटी राघवी सिंह ने दिया है।
राघवी ने सोशल मीडिया एक्स लिखा कि सच सिर्फ इसलिए नहीं बदल जाता, क्योंकि वे किसी को कुछ और कहने के लिए मजबूर करते हैं। आप सभी मेरे बूढ़े नाना-नानी को हमारे खिलाफ बोलने के लिए परेशान कर रहे हैं ताकि बाद में इसका दुरुपयोग कर सकें। आप सच जानते हैं, कृपया भगवान से डरें। राघवी सिंह ने अपने दो भाईयों पर भी आरोप लगाए। साथ ही राजा भैया के करीबी नेता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। राघवी का यह बयान संकेत देता है कि वह अपनी मां के समर्थन में मजबूती से खड़ी हैं।
बता दें, इस विवाद ने तब और तूल पकड़ लिया जब भानवी सिंह ने दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव थाने में राजा भैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उन्होंने राजा भैया पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। भानवी सिंह ने राजा भैया को प्रदेश में ताकतवर नेता करार देते हुए पुलिस से अपनी सुरक्षा की मांग की है। पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।