Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी इंदौर पुलिस

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सुरक्षा में एक बार फिर चूक का मामला सामने आया है।‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत मध्यप्रदेश आने से पहले ही राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। फिलहाल इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच पत्र छोड़ कर जानें वाले की तलाश में जुटी है।

https://twitter.com/News1IndiaTweet/status/1593494797075247104

कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी

धमकी भरे पत्र में लिखा था इंदौर में नवंबर के आखिरी सप्ताह में जगह-जगह भयानक बम विस्फोट होंगे, जिसके चलते पूरा इंदौर दौर दहल उठेगा। राहुल गांधी की इंदौर यात्रा के समय कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी।

डीसीपी बोले- मामला दर्ज कर जांच जारी

डीसीपी राजेश सिंह का कहना है कि इंदौर थाना जूनी क्षेत्र में एक व्यवसायिक स्थान पर गुरुवार को यह धमकी भरा पत्र मिला। जिसको लेकर तुरन्त मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले को गंभीरता से देखते हुए पुलिस यह भी जानने की कोशिश कर रही है कि पत्र की पुरी सच्चाई क्या है।

CM से मिलकर सुरक्षा की बात कर चुके हैं

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इस मामलें में बोलें- कि राहुल गांधी की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य पुलिस की है। वे बोले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर सुरक्षा देने की बात कर चुके हैं।जिसके बाद कमलनाथ ने बीजेपी पर हमला कर बोले भाजपा हर तरह के हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा की सफलता को देखकर भाजपा बौखलाई हुई है।

Exit mobile version