Rain in Delhi: झमाझम बारिश से भीगा Delhi NCR, सभी को मिली बड़ी राहत

Delhi Rains: गर्मी,…गर्मी,..और गर्मी। दिल्ली एनसीआर के सिवा बादल लगभग हर जगह बरस रहे थे और दिल्लीवासियो को बारिश का लालच दे रहे थे।

देश में आए बारिश से इस बार कई जगह झमाझम बारिश हुई और यहाँ तक कि कुछ जगह पर तो बाढ़ भी आ गई, लेकिन बारिश के इस सुख से अभी तक दिल्ली एनसीआर के लोग वंचित थे।

लेकिन आज बारिश ने पूरे Delhi NCR को भिगाया तो सभी लोग बेहद खुश हुए। दिल्ली में पिछले दिनों से पड़ रही खतरनाक गर्मी पर आखिरकार कम से कम आज तो राहत मिल ही गई है और वहीं तमाम दिल्लीवासी यही कामना कर रहे है कि कम से कम कुछ दिन तक तो ऐसा मौसम बना रहे।<

बारिश से बड़ी राहत

सुबह बारिश होते ही लोगों को बारिश से राहत मिल गई। हालांकि सुबह होने के कारण रास्ते में ऑफिस, दुकान या अन्य काम से निकले लोगों को काफी परेशानी हुई।

बाइक वाले जहां दुकान या पेड़ देख रहे थे, जिससे वे कुछ देर वहां खड़े होकर इंतजार कर सकें और ऑफिस बिना भीगे पहुंच जाएं वहीं ऑटो व अन्य वाहन वाले भी जल्द से जल्द अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते थे।

Noida और Ghaziabad में कल नहीं हुई थी बारिश

इससे पहले सोमवार को भी Delhi में तेज बारिश हुई थी. वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में हल्की बारिश ने दस्तक दी. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले महीने के अंत में मानसून (Monsoon) ने एंट्री दी है, लेकिन उसके बाद से बारिश की गतिविधियां कम देखी गईं.

वाहनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक

दिल्ली में बारिश के कारण वाहन बहुत धीमी गति से चल रहे हैं। आईटीओ मार्ग पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति हो गई है। वाहन बिल्कुल रेंग रहे हैं।

Exit mobile version