Nora Fatehi से बदला लेते दिखे Raj Kumar Rao नया गाना अच्छा सिला दिया You tube पर रिलीज

नई दिल्ली: Bollywood अभिनेता राजकुमार राव (Raj Kumar Rao) और एक्ट्रेस नोरा फतेही (Nora Fatehi) का नया गाना ‘अच्छा सिला दिया’ आज रिलीज हो गया है।

इस गाने को बी प्राक (B Praak) ने गाया और कंपोज किया है, जबकि जानी ने इसके बोल लिखे हैं। वहीं अरविंद खैरा (Arvind Khaira) ने इस एल्बम का निर्देशन किया है। आपको बता दें, यह नया गाना ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का’ का रीक्रिएशन है, जिसे साल 1995 में आई हिंदी फीचर फिल्म बेवफा सनम (Bewafa Sanam) में दिखाया गया था।


इस गाने को टी-सीरीज (T-Series) ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। गाने में राजकुमार और नोरा के बीच का पागलपन भरा प्यार दिखाया गया है। ये गाना प्यार में मिले धोखे की कहानी को बयां करता है।


 बताते चलें कि इस गाने का ओरिजिनल वर्जन  पाकिस्तानी सिंगर अताउल्लाह (Ataullah) ने गाया था जिसके बाद इसे फिल्म बेवफा सनम में लिया गया। इस फिल्म में सोनू निगम (Sonu Nigam ) ने इस गाने को अपनी आवाज दी थी। फिल्म के साथ-साथ ये गाना भी काफी हिट रहा था।

Exit mobile version