Covid Guidelines: देश में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन, गाइडलाइन जारी करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, जानिए और क्या हो रहा है देश में

कोरोना का डर एक बार फिर से भारत को सताने लगा है। चीन में बढ़ते कोरोना के मामले और वहां के हालातों की जो तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर सामने आ रही है उससे बस सबके मन में यहीं सवाल खड़े हो रहे है क्या भारत में एक बार फिर कोरोना का कहर फैलेगा। ये डर सिर्फ आम जनता को ही नहीं बल्कि सरकार को भी डराने लगा था, इसीलिए सरकार भी अलर्ट हुई और बैठक कर कई कड़े फैसले लिए। बता दें कि चीन में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हाल ही में भारतीय स्वास्थय मंत्रालय की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए है। कोरोना के बढ़ते मामलों के खतरे के बीच भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के डॉक्टर अनिल गोयल ने बताया की भारत में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उन्होंने आगे कहा की, भारत की 95 फीसदी जनसंख्या में कोरोना के खिलाफ इम्यूनिटी बनी है, ऐसे में देश में लॉकडाउन नहीं लगेगा। उन्होंने कहा, चाइनीज लोगों की तुलना में भारतियों की इम्यूनिटी काफी स्ट्रॉन्ग है। भारत को जरूरत है कि वह फिर से कोविड से लड़ने के पुराने फार्मूले-टेस्टिंग, ट्रींटिंग और ट्रेसिंग पर लौट आए।

IMA ने दिशानिर्देश का पालन करने की, कि अपील

भारतीय मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने लोगों से कोविड के जरूरी दिशानिर्देश का पालन करने की अपील की है। IMA की ओर से जारी एडवाइजरी में कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए कुछ बातें बताई गई हैं। एडवाइजरी में लोगों से सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग मेनटेन रखने, लगातार हाथ धोने और सैनीटाइजर का इस्तेमाल करने का अग्रह किया गया ।

इन खास बातों का जरूर रखें ख्याल

IMA का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक जगहों जैसे की शादी, राजनीतिक, सभाओं, सोशल मीटिंग और इंटरनेशनल ट्रैवलिंग करने से बचें। इसके अलावा लोगों से यह भी अपील की गई कि बुखार, गले में खराश, कफ, और लूज मोशन जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा जरूरी है कि आप कोविड वैक्सीनेशन की डोज लें।

PM मोदी ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

आपको बता दें कि इधर, भारत में कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिव्यू मीटिंग की। PM मोदी ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की। उन्होंने टेस्टिंग बढ़ाने और कोविड सैंपल की जीनोम सीक्वेसिंग कराने पर जोर दिया। इस बीच केंद्र सरकार ने इंटरनेशनल ट्रेवलर्स के लिए गाइडलाइंस भी जारी कर दी है।

वहीं निदेशक स्वास्थ्य विभाग से जारी इस गाइड लाइन में सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए है कि इसके लिए अब हर संदिग्ध मरीज के सैंपल लेकर उसकी जांच कराई जाए और पॉजिटिव मिलने पर उसे जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भिजवाया जाए। वहीं हेल्त डिपार्टमेंट ने जो अभी गाइड लाइन जारी की है, उसमें सभी सीएमएचओ को तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि जनता से जुड़ी पाबंदियों को लेकर अभी कुछ जारी नहीं किया है। मास्क लगाने की अनिवार्य, सार्वजनिक कार्यक्रम पर संख्या की बाधय्ता समेत दूसरे प्रतिबंध को लेकर गृह विभाग की ओर से अलग गाइड लाइन जारी हो सकती है। इसके अलावा 25 दिसंबर क्रिसमस और 31 दिसंबर न्यू ईयर पार्टी को लेकर भी कोई अलग से गाइड लाइन जारी नहीं हुई है।

Exit mobile version