Rajasthan: बुधवार को दोपहर तक भरतपुर जिले के इन इलाकों में इंटरनेट सेवाएँ बंद

Rajasthan News: राजस्थान में भरतपुर जिले के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार, भरतपुर जिले के डीग, नगर, कमान, पहाड़ी और सीकरी तहसील क्षेत्रों में 19 जुलाई दोपहर 12 बजे से 20 जुलाई 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं निलंबित रहेंगी. इस दौरान लोग मोबाइल पर इंटरनेट सेवा का लाभ नहीं उठा पाएंग. बताया जा रहा है कि जिले के ब्रज क्षेत्र में अवैध खनन, वनों की कटाई और ओवरलोडिंग के विरोध में साधु-संतों ने विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. कानून व्यवस्था का हवाला देकर टेलीकॉम कंपनियों को इंटरनेट सेवा सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है.

Exit mobile version