Rajasthan News : राजस्थान के जयपुर ज़िले के मनोहरपुर इलाके में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा घटा, जब मजदूरों को लेकर जा रही एक प्राइवेट बस अचानक हाई टेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आ गई। तार से संपर्क होते ही बस में भीषण आग लग गई, जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि करीब 12 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। प्रशासन के मुताबिक, घायलों में कई की हालत नाज़ुक है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
बस में रखे सिलेंडरों से हुआ धमाका
यह हादसा जयपुर शहर से लगभग 65 किलोमीटर दूर मनोहरपुर क्षेत्र में उस समय हुआ जब बस बिजली के तार से टकराई। बताया जा रहा है कि बस में 5 से 6 गैस सिलेंडर रखे हुए थे, जिनमें आग लगने के बाद तेज़ धमाके हुए। आग इतनी भीषण थी कि पूरी बस जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया।
सीएम भजनलाल शर्मा ने जताया दुख
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस भीषण हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) पोस्ट में लिखा “जयपुर के मनोहरपुर में हुई बस दुर्घटना में जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद है। संबंधित अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”
आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, यह बस शाहपुरा के टोडी स्थित ईंट भट्टे से मजदूरों को लेकर लौट रही थी, जब रास्ते में यह हादसा हुआ। हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आते ही बस में करंट दौड़ गया और कुछ ही सेकंड में आग की लपटों ने पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा – “जयपुर के मनोहरपुर में श्रमिकों से भरी बस के हाईटेंशन लाइन छूने से लगी आग में दो लोगों की मौत और कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। प्रदेश में लगातार हो रहे हादसे चिंता का विषय हैं। शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
यह भी पढ़ें : 35 लोगों के साथ 12 वीं पास अवसर ने कर दिया खेला इनकम…
वहीं, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने भी ट्वीट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा “मनोहरपुर क्षेत्र में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से बस में लगी आग में दो मजदूरों की मृत्यु और कई लोगों के झुलसने की घटना अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।”










