Rajasthan : मंत्री महेश जोशी समेत 6 लोगों से परेशान होकर युवक ने दी जान, वीडियो बनाकर लगाया आरोप

जयपुर: खबर राजस्थान के जयपुर से है.. जहां कैबिनेट मंत्री महेश जोशी समेत 6 लोगों से परेशान होकर एक युवक ने आत्म हत्या कर ली। आत्महत्या करने से पहले युवक ने अपना वीडियो बनाया और बेटी को भेजा। वीडियो में शख्स कह रहा रहा कि सभी आरोपी खुद की जमीन पर घर नहीं बनाने दे रहे हैं। उसने कहा- लाल मीणा (बीजेपी सांसद) मेरे परिवार को इंसाफ दिलाएं।

बेटे अंकित ने क्या कहा..

मृतक के बेटे अंकित मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि – पापा जानते थे उनकी मौत के बाद पुलिस मामले को दबा देगी और उसे लेकर कोई कार्रवाई नहीं करेगी.. इसलिए उसने मरने से पहले इसका वीडियो बनाकर दोनों बहनों और मुझे भेज दिया। पुलिस जब तक मोबाइल को खोलती और देखती। तब तक ये वीडियो सभी तक पहुंच चुका था। इन लोगों ने पापा को इतना परेशान किया की उन्होंने अपनी जान ले ली।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version