आदिल से तलाक की खुशी में सड़क पर नाचती दिखी Rakhi Sawant

नई दिल्ली: लाल जोड़े में दुल्हन की तरह सजी धजी राखी सावंत (Rakhi Sawant) ये सड़क पर क्या कर रही हैं ? डांस के नशे में चूर राखी ढोल की ताल पर जमकर झूम रही राखी। ये सब देखकर आप भी यही सोच रहे हैं ना कि आखिर किस की बारात निकली है जो सड़क पर राखी यूं भंगड़ा कर रही है।

भई इस बात को तो आप अच्छे से जानते ही हैं कि राखी अपनी कंट्रोवर्सियल लाइफ और स्टेटमेंट्स के लिए जानी जाती हैं। कभी अपनी जिंदगी में आए नए प्यार के चलते तो कभी अपनी टूटी शादी को लेकर ये अदाकारा ख़बरों में बनी रहती हैं। उनके इन्हीं मसलों को लेकर उन्हें B- Town में ड्रामा क्वीन के नाम से भी जाना जाता है।

अपनी हरकतों की वजह से सुर्खियों में बनी रहने वाली राखी सावंत एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं, चलिए अब बिना देरी किए आपको बता ही देते हैं कि इस बार इस ड्रामा क्वीन ने क्या नया किया है। दरअसल राखी सावंत उर्फ फातिमा का अब आदिल खान से तलाक होने जा रहा है। कभी यही राखी मीडिया के सामने आदिल को पाने के लिए रोती थी और अब वही राखी सड़क पर यूं नाच-नाच कर तलाक का जश्न मना रही हैं।

इस तलाक की राखी को इतनी खुशी है कि उनके कदम अब रोक नहीं रुक रहे हैं। नॉन स्टॉप डांस किए जा रही हैं राखी। क्या आपने देखा है कभी किसी को तलाक का ऐसा जश्न मनाते हुए ? नहीं ना भई ऐसा कारनाम तो ड्रामा क्वीन ही कर सकती हैं। अपनी सिर्फ एक साल पुरानी शादी के टूटने का जश्न राखी सावंत ने इस अंदाज में मनाया की अब हर जगह उनकी ब्रेकअप पार्टी की चर्चा हो रही है।

आमतौर पर लोग तलाक पर दुखी होते हैं लेकिन अपनी दूसरी शादी की राखी को टूटने की कितनी खुशी है वो आप देख ही रहे हैं। दुल्हन के लिबास में पूरी तरह से सजी राखी डांस को एंजॉय करते हुए पैपराजी के कैमरों के सामने आदिल से तलाक की खुशी को जाहिर कर रही है।

 

Exit mobile version