सामने आई Rakhi Sawant के पति Adil Khan Durrani की गर्लफेंड की तस्वीर

नई दिल्ली: विवादों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत (Rakhi Sawant) को हाल ही में मुंबई की सड़कों पर रोते हुए स्पॉट किया गया था। उन्होंने अपने पति आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया था।

राखी सावंत का कहना था कि आदिल खान दुर्रानी का एक लड़की से अफेयर चल रहा है। अगर वह नहीं सुधरा तो वह उसका असली रूप सबके सामने ला देगी। उस लड़की का नाम और उसकी तस्वीरें पब्लिक के सामने ला देंगी।


अपनी कही गई बात को राखी ने सच कर दिखाया है। उन्होंने सबके सामने लड़की का नाम बता दिया है जिसका आदिल खान से अफेयर चल रहा है। इतना सब होने के बाद सोशल मीडिया पर आदिल और उनकी गर्लफ्रेंड की तस्वीर भी वायरल हो गई हैं। आपको बता दें, आदिल की गर्लफ्रेंड किसी भी मामले में राखी से कम नहीं है। खूबसूरती हो या फिटनेस, हर चीज में वह राखी को टक्कर देती नज़र आ रही हैं।

Photo Credit @ tanu_chandel Instagram

राखी सावंत ने पति आदिल की गर्लफ्रेंड का नाम तनु (Tanu) बताया है। इनके रिश्ते को लेकर राखी ने कहा है कि जब मैं मराठी बिग बॉस में थीं, पांच हफ्ते बाद बाहर आने के बाद मुझे इसके बारे में पता चला। मैंने आदिल को समझाने का भी प्रयास किया। लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।

Photo Credit @ tanu_chandel Instagram

अब तनु चंदेल (Tanu Chandel) और आदिल दुर्रानी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। राखी के मुताबिक 37 साल की तनु इंदौर की रहने वाली है। वहां उनका एक फ्लैट भी है। उसके पास खुद की बीएमडब्ल्यू कार है। राखी के मुताबिक, तनु आईआईटी से पास आउट है और अब एक बिजनेसवुमन है। तनु पिछले 8 साल से बॉलीवुड में स्ट्रगल कर रही हैं और कुछ छोटे प्रोजेक्ट्स में भी दिखाई दे चुकी हैं।

Exit mobile version