Ram mandir : अयोध्या के राम मंदिर में 11 करोड़ का मुकुट दिया दान

अयोध्या के राम मंदिर में 11 करोड़ का मुकुट दिया दान

Ram mandir

Ram mandir

Ram mandir :  हमारे देश में जब आस्था और भक्ति की बात आती है तो अयोध्या का राम मंदिर हो या सिरडी का सांई मंदिर दानवीरों की गिनती दिन -प्रतिदिन बढ़ती दिखती है । हिन्दु धर्म में कहा जाता है कि, जितना दान करोगे उससे दोगुणा पुण्य मिलेगा । मथुरा की श्रीमद् भागवत कथा, रामायण, आश्रमों में भी देश विदेशो के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहें हैं ।

राम मंदिर में दिया करोड़ो रुपए और सोने का दान

जी हां अयोध्या के राम मंदिर ( Ram mandir ) में 22 जनवरी की प्राण प्रतिष्ठा खत्म होते ही कई महान हस्तियों और दिग्गज दानवीरों ने राम मंदिर में सहयोग किया है । जैसे पटना के महावीर मंदिर ने 10 करोड़ का दान किया साथ ही तीर व सोने का धनुष भी उपहार ( Ram mandir ) में दिया है। सूरत के मशहूर हीरा कारोबारी दिलीप कुमार लाखी ने 101 किलो सोना दान दिया है जिसकी कीमत 68 करोड़ की बतायी जा रही है । दिलीप कुमार लाखी सबसे ज्यादा सोना दान करने वालों में से एक है ।

भारत के फेमस बिजनेस मैन मुकेश अंबानी ने भी राम मंदिर ( Ram mandir ) निर्माण के लिए 2.51 करोड़ रुपए का दान दिया है । एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष जो तेलुग,कन्नड़,तामिल फिल्मो में अभिनय करती है इन्होंने 1लाख की राशि दान में दी है । बॉलीवुड के फेमस एक्टर अक्षय कुमार ने गुप्त दान दिया साथ ही अनुपम खैर ने मंदिर निर्माण के लिए ईट दान की है । फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन हेमा मालिनी ने भी दान दिया है लेकिन उसका खुलासा नहीं किया गया है ।

श्रीमद् भागवत कथा वाचक मोरारी बापु ने किया सबसे ज्यादा दान

भागवत कथा के लिए मशहूर मोरारी बापु ने राम मंदिर ( Ram mandir )  निर्माण के लिए 11. 3 करोड़ रुपए का दान दिया साथ ही उनके फैंस ने भी काफी दान दिया है उनके देश विदेश में रहने वाले समर्थकों ने 8 करोड़ की धनराशि दान की । राम मंदिर के ट्रस्ट में ज्यादा दान देने वालो में मोरारी बापु का नाम भी शामिल है ।

ये भी पढ़ें…  दिल्ली के कालकाजी जागरण में आए बॉलीवुड के सिंगर B Praak के दर्शन को उमड़ी भीड़

Exit mobile version