Ram Mandir News : रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे लालकृष्ण आडवाणी, जानिए वजह

Ram Mandir News : प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगे लालकृष्ण आडवाणी

नई दिल्ली। (Ram Mandir News ) बीजेपी के वरिष्ठ नेता और रंजन्मभूमि आंदोलन के जनकों में एक लालकृष्ण आडवाणी आज प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या नहीं जाएंगे। उनके फैसले के पीछे के कारणों में बताया है जा रहा है कि उनके बिगड़ते स्वास्थ्य के चलते वो समारोह में हिस्सा नहीं लेंगे।

पिछले महीने मिला थ आमंत्रण

बीते महीने उन्हें राम जन्मभूमि द्वारा समारोह का निमंत्रण दिया गया था। विश्व हिंदू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने मीडिया को बताया की जब वे लालकृष्ण आडवाणी को 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण देने गए थे तो उनके स्वास्थ्य को लेकर भी चर्चा हुई थी। (Ram Mandir News )जिसमें लॉजिस्टिक्स की चर्चा हुई थी। जिसके बाद अब ये खबर आ रही है कि वो इस समारोह में उपस्थित नहीं होंगे।

ये भी पढ़ें:  नए मंदिर में भगवान श्रीराम की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए सज गई अयोध्या नगरी, आज विराजेंगे अवध बिहारी

समारोह में ना आने का अनुरोध

उन्हे आमंत्रण देने से पहले ही  राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को समारोह में शामिल नहीं होने का अनुरोध किया था। (Ram Mandir News) चंपत राय ने कहा था कि वो परिवार के बुजुर्ग है उनकी उम्र और स्वास्थ्य को देखते हुए उनसे ना आने का अनुरोध किया गया था।

Exit mobile version