Ayodhya में भव्य तरीके से मनाई जाएगी रामनवमी, घर बैठे देखिए लाइव प्रसारण

Ram Navmi Celebration In Ayodhya: कोरोना वायरस के कारण बीते दो सालों से त्यौहारों को बड़े रूप में न मना पाने वाले लोग इस बार त्यौहारों को काफी धूमधाम से मनाएंगे. इसी क्रम में राम नगरी अयोध्या (Ayodhya) में इस बार रामनवमी (Ram Navmi) का पर्व भी काफी बड़े पैमाने पर मनाने की तैयारी है. इतना ही नहीं सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर इस बार अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) से जन्मोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।

बता दें कि 2020 व 2021 में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अयोध्या में रामनवमी त्यौहार उल्लास से नहीं मनाया गया था. अयोध्या में राम नवमी पर राम जन्मोत्सव का देश-विदेश में रहने वाले राम भक्त घर बैठे ही लाइव प्रसारण देख सकेंगे।

अयोध्या मेले के कारण ट्रैफिक का रहेगा डायवर्जन

ट्रैफिक डायवर्जन की बात करें तो अयोध्या के पुलिस महानिरीक्षक कविन्द्र प्रताप सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने चैत्र रामनवमी मेले को लेकर डायवर्जन प्लान जारी किया है. यह ट्रैफिक डायवर्जन प्लान बीती 9 अप्रैल की रात दस बजे लागू हुआ है और 10 अप्रैल को मध्यरात्रि एक बजे तक जारी रहेगा. इसमें मुख्य रूप से अयोध्या धाम के ट्रैफिक डायवर्जन के तहत यह मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे श्रद्धालु

राम नवमी मेला पर भगवान राम लला को आज 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. भगवान राम लला को ढाई कुंतल पंजीरी और 5 कुंटल बूंदी का भी भोग लगाया जाएगा. इस भोग का जो प्रसाद है वह रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं में वितरित किया जाएगा. लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं और आज सुबह सरयू स्नान करके भगवान राम लला का जन्म उत्सव मनाएंगे।

श्रीरामजन्मभूमि के जन्मोत्सव कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण

पहली बार दूरदर्शन, आकाशवाणी पर राम जन्मभूमि परिसर से कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. अयोध्या से श्रीरामजन्मभूमि के जन्मोत्सव कार्यक्रम का लाइव प्रसारण का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो जायेगा जो लगातर 12:30 बजे से 1 बजे तक चलेगा. साथ ही यह कार्यक्रम यूट्यूब पर भी लाइव रहेगा।

Exit mobile version