Ram Setu का नया पोस्टर रिलीज, फिल्म की पूरी कास्ट साथ आई नज़र

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) और जैकलीन फर्नाडीज (Jacqueline Fernandez) की आने वाली फिल्म रामसेतु इस साल दीवाली पर रिलीज होने जा रही है।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/p/CjZwlXHNz1d/?utm_source=ig_web_copy_link

इस बीच फिल्म से जुड़ा एक नया अपडेट सामने आया है। रामसेतु का नया पोस्टर सामने आया है। पोस्टर में फिल्म के सभी लीड किरदार नज़र आ रहे हैं। इस पोस्टर को चार भाषाओं में जारी किया गया है, जिसे अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया है।

Photo Credit @ akshaykumar Instagram

बता दें कि रामसेतु में अक्षय कुमार एक पुरातत्वविद की भूमिका में होंगे। उनका यह किरदार कई भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर पुरातत्वविदों से प्रेरित है। फिल्म में जैकलीन और नुसरत के किरदार आत्मनिर्भर महिलाओं के होंगे। फिल्म का ट्रेलर इसी महीने 11 अक्टूबर को रिलीज किया जायेगा।

रामसेतु अरुणा भाटिया, लाइका प्रोडक्शंस और विक्रम मल्होत्रा द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित एवं अमेजन प्राइम वीडियो द्वारा सह निर्मित होगी। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म इसी साल दिवाली 25 अक्टूबर को रिलीज होगी ।

Exit mobile version