Ranbir ने अपनी सालियों से किया बड़ा वादा, दिया ये गिफ्ट   

Alia-Ranbir Wedding: आलिया और रणबीर दोनों ही शादी के बंधन बांध चुके है और इन दोनों की शादी के चर्चों ने काफी लोगों की सुर्खियाँ बटोरी फिर चाहे बात इन लोग की वायरल फोटोज की हो या फर्स्ट वेडिंग लुक की. शादी की तस्वीरें वायरल होते ही काफी चर्चे में आ गई . आपको बता दें कि 15 अप्रैल को उन्होंने शादी कर सात जन्मों तक का साथ निभाने का वादा कर लिया। शादी काफी प्राइवेट थी।

रणबीर ने अपने सालियों को दिया ये गिफ्ट

वहीं हाल ही में एक तस्वीर सामने आई है जिसमें रणबीर अपनी सालियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उनके हाथ में एक चिट्ठी भी है। जिसमें वह अपनी सालियों के साथ वादा करते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों में बनी हुई है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि वे अपनी सालियों के साथ खड़े हैं और साथ ही हाथ में एक कागज लिए हुए हैं जिसमें लिखा है कि-‘मैं, रणबीर आलिया का पति, 12 लाख रुपये देने का वादा करता हूं।

सोशल मीडिया पर जीजाजी के इस अंदाज को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस तस्वीर पर फैंस के कमेंट जमकर आ रहे हैं। एक फैन ने लिखा, क्या बात है जीजाजी, आप तो छा गये  हो गए हैं। तो वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, रणबीर ने कैसे मनाया, सालियों को इतने पैसे टिप्स में बनते हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, मुझे तो हम आपके हैं कौन की याद आ रही है पैसे दो जूते लो, लेकिन इन्होंने तो वादा ले लिया और जूते दे दिए। आपको बता दें कि शादी के बाद अब रणबीर और आलिया दोनों अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। आलिया इन दिनों रॉकी और रानी की लव स्टोरी पर काम कर रही हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही हॉलीवुड में भी जल्द नजर आ सकती है।

Exit mobile version