Ranchi News: महिला SI को चेकिंग के दौरान पिकअप वैन ने कुचला, घटनास्थल पर हुई मौत

Cop crushed to death: झारखंड की राजधानी रांची से एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान मौत हो गई। बता दें की महिला दरोगा की पिकअप वैन से कुचलकर हत्या कर दी गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरोगा संध्या टोपनो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, वाहन चालक वारदात को अंजाम देने के बाद भागने में सफल रहा.

यह मामला जिले के तुपुदाना इलाके का है. जहां 2018 बैच की पुलिस एसआई संध्या वाहनों की चेकिंग कर रही थीं. इसी दौरान आज तड़के करीब तीन बजे संध्या टोपनो ने एक पिकअप वैन को रोकने का इशारा किया था. लेकिन ड्राइवर ने वाहन की तेज रफ्तार बढ़ाकर महिला को रौंद दिया. इस घटना में महिला पुलिस अधिकारी की घटना स्थनल पर ही मौत हो गई. वहीं, आरोपी पिकअप वैन का चालक वाहन लेकर भागने में सफल रहा.

घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दरोगा के शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस अब चालक की तलाश में जुट गई है, और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस जल्द ही पिकअप वैन चालक को पकड़ लेने का दावा कर रही है.

मृत महिला दरोगा संध्या टोपने. (फाइल फोटो)

पता हो कि इससे पहले भी झारखंड के धनबाद में भी ऑटो चालकों ने टक्कर मारकर एक जज की हत्या कर दी. वारदात उस समय हुई जब वह मॉर्निंग वॉक से अपने आवास लौट रहे थे.

Exit mobile version