न्यूड फोटोशूट कंट्रोवर्सी के बीच Ranveer Singh को मिला Ram Gopal Verma का साथ

Ranveer Singh Nude Photoshoot: फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह (Actor Ranveer Singh) इन दिनों अपने न्यूड फोटोशूट (Nude Photoshoot) को लेकर विवादों में हैं। कुछ लोग जहां उनके इस फोटोशूट की तारीफ़ कर रहे हैं.

तो वहीं कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। यह विवाद इस कदर तूल पकड़ रहा है कि कई थानों में रणवीर सिंह पर अश्लीलता फ़ैलाने के आरोप में एफआईआर भी दर्ज हो गई है।

इन सब के बीच अभिनेता को फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का साथ मिला है। राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर रणवीर की न्यूड फोटोशूट को साझा किया है। राम गोपाल वर्मा का कहना है कि अगर महिलाएं अपनी बॉडी दिखी सकती है तो पुरुष क्यों नहीं? ये पाखंड है कि पुरुषों को जज किया जाता है।

पुरुषों के पास भी महिलाओं जितने समान अधिकार होने चाहिए। मेरे खयाल से आखिरकार हमारा देश अब पुराने दौर से आगे निकलकर आ रहा है। इसके साथ ही राम गोपाल वर्मा ने जेंडर इक्वैलिटी पर जोर दिया है।

गौरतलब है कि रणवीर सिंह ने हाल ही में एक न्यूड फोटोशूट करवाया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ । अर्जुन कपूर समेत कई सितारे रणवीर के समर्थन में आये । तो वहीं कई लोग इस पर आपत्ति जाता रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे मामले में रणवीर सिंह के खिलाफ चेम्बूर समेत कई थानों में एफआईआर भी दर्ज की गईं हैं।

Exit mobile version