नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव का शोर अपने पूरे सवाब पर है। पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता बिहार में जनसभाएं कर रहे हैं। एनडीए की जीत पक्की करने के लिए जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। नीतीश सरकार का तख्तापटल करने के लिए महागठबंधन के नेता भी लाव-लश्कर के साथ सियासी मैदान पर उतर चुके हैं। तेजस्वी भी गरज रहे हैं। राहुल गांधी भी दहाड़ रहे हैं। अखिलेश यादव भी यूपी से तेजस्वी के सीएम बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। चुनावी सरगर्मी के बीच बिहार में भोजपुरी एक्टर्स का तड़का भी सर्दी में गर्मी बढ़ाए हुए हैं। सबसे रोचक मुकाबला छपरा में देखने को मिल रहा है। यहां से भोजपुरी फिल्मों के रॉक स्टार खेसारी लाल यादव आरजेडी के टिकट पर चुनाव के मैदान में हैं। जिन्हें घेरने के लिए खुद गोरखपुर के सांसद व मेगा रवि किशन शुक्ला जी छपरा में ढेरा जमाए हुए हैं और खेसारी लाल पर जुबान से धुआंधार बैटिंग कर रहे हैं।
हां बिहार में चुनाव अब फूल स्पीड से दौड़ रहा है। हां अब बिहार में विधानसभा चुनाव बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहा है। हां अब बिहार के आसमान में नेताओं के उड़नखटोलों ने कब्जा कर रखा है। गली-गली, गांव, गांव जनसभाएं हो रही हैं। एनडीए हो य महागठबंधन, सबने अपने-अपने नेताओं की फौज को जमीन पर उतार दिया है। दोनों गठबंधनों की तरफ से एक्टर और अभिनेत्रियां भी मोर्चे पर लग गई हैं। भोजपुरी गीतों के जरिए एनडीए-महागठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। ऐसे में सबसे चर्चित सीठ छपरा की हो गई है। यहां से भोजपुरी रॉक स्टार खेसारी लाल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। खेसरी लाल की टक्कर एनडीए कैंडीडेट से हैं। एनडीए की जीत पक्की करने के लिए भोजपुरी मेगा स्टार रवि किशन ने मोर्चा संभाला हुआ है। रवि किशन ने खेसारी लाल को लेकर एक बयान दिया। जिसके बाद आरजेडी के नेता आगबबूला हो गए। आरोप-प्रत्यारोप के बीच अब गोरखपुर सांसद रवि किशन शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है।
धमकी देने वाला व्यक्ति खुद को बिहार के आरा जिले के जवनिया गांव का अजय कुमार यादव बता रहा है। आरोपी अजय यादव ने सांसद रवि किशन के निजी सचिव शिवम द्विवेदी को फोन किया। उसने फोन पर गालियां दीं। खुली धमकी देते हुए कहा रवि किशन यादवों पर टिप्पणी करते हैं, इसलिए मैं उन्हें गोली मार दूंगा। जिस पर बीजेपी सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी ने साफ कहा कि सांसद ने कभी भी किसी समुदाय के खिलाफ कोई आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं की है। इस पर आरोपी अजय यादव भड़क उठा और सांसद व उनके सचिव दोनों को गालियां देने लगा। उसने यहां तक कहा कि मुझे तुम्हारी हर गतिविधि की जानकारी है, जब चार दिन बाद बिहार आओगे तो जान से मार दूंगा। उसने धमकी के साथ धार्मिक टिप्पणी भी की। आरोपी अजय यादव ने बातचीत के दौरान भोजपुरी गायक खेसारी लाल यादव के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने राम मंदिर की जगह अपस्ताल बनाने की बात कही थी।
आरोपी ने इस दौरान भगवान श्रीराम और राम मंदिर को लेकर भी आपत्तिजनक शब्द कहे। इस मामले में सांसद के सचिवों ने शिकायत दी है। धमकी के बाद भाजपा के सांसद व स्टार प्रचारक रवि किशन शुक्ला की सुरक्षा बढ़ाई जा सकती है। इस घटना के बाद सांसद के निजी सचिव शिवम द्विवेदी और पवन दुबे ने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और आरोपी के खिलाफ लिखित ज्ञापन सौंपा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। फोन कॉल के नंबर और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है, जिससे आरोपी को जल्द पकड़ा जा सके। ये तो हुई आरोपी द्धारा दी गई धमकी की बात। अब हम आपको बताते हैं कि खेसारी लाल के उस बयान के बारे में जिसके बाद अजय कुमार ने रवि किशन पर हमले की धमकी दी।
दरअसल, खेसारी लाल यादव ने कहा था कि रावण स्वर्ग की सीढ़ी नहीं बना सका, लेकिन रवि भइया ने गोरखपुर में स्वर्ग की सीढ़ी बना दी है। खेसारी लाल ने आगे कहा किसी भगवान के लिए श्रद्धा दिल में होती है, मंदिर में भगवान नहीं होते हैं। हमारे दिल में होते हैं, उत्पन्न होते हैं, तभी हम मंदिर जाते हैं। मेरा विषय वो है कि मंदिर बनना चाहिए, मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मंदिर नहीं बनना चाहिए। मंदिर बनना चाहिए लेकिन लोगों का ख्याल भी रखिए। खेसारी लाल ने आगे कहा आप यह बताइए कि आप मंदिर ही बना दो और लोगों के पेट में अन्न ही ना दें तो भूखे पेट भजन होता है क्या। और रवि भैया की बात के लिए आप बिल्कुल कुछ मत कहिए वह तो जीने के लिए कुछ बनाते नहीं है वह तो मरने के लिए बनाते हैं। खेसारी यादव ने कहा गोरखपुर में रवि भइया कहते हैं कि यहां मरने पर स्वर्ग में जाओगे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आप अपनी जनता का जीते जी ख्याल रखिए, मरने के बाद क्या होगा पता नहीं।
खेसारी लाल ने आगे कहा, मरने के बाद का प्रोसीजर उनका बहुत प्यारा होता है। वह आपके चैन से जलने के लिए व्यवस्था करेंगे, आपके जीने के लिए कोई व्यवस्था नहीं करेंगे। कुछ भी बोल सकते हैं वह महादेव है। बिहार को केंद्र सरकार बस और ट्रेन का तोहफा देती है, वहीं दूसरी ओर गुजरात में फैक्ट्री लगती हैं। मैं रवि भइया से कहूंगा कि वो मोदी जी से ये बात जरूर पूछेंगे। खेसारी लाल के इस बयान के बाद रवि किशन की तरफ से पलटवार किया गया। रवि किशन ने कहा कि भगवान श्रीराम को लेकर जिस तरह से खेसारी लाल ने बयान दिया, वह दुर्भाग्यपूर्ण हैं। बिहार की जनता सब देख और सुन रही है। बिहार में जाति-धर्म की सियासत करने वालों का सफाया होगा। बिहार में एनडीए की सरकार फिर से जनता बनाने जा रही है।




 
 





