RCP Singh Resigns: जदयू नेता RCP सिंह ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा, बीजेपी में नहीं हुए शामिल

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री और जनता दल के नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने केंद्रीय इस्पात मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इतना ही नहीं, आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने भी केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.

इस संदर्भ में दोनों ही नेताओं के राज्यसभा सांसद के तौर पर कल अंतिम दिन है. आरसीपी सिंह जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के कोटे से केंद्र सरकार में मंत्री थे. नीतीश कुमार की पार्टी जदयू ने उन्हें अगला कार्यकाल नहीं दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री और जनता दल के नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh) भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं. जिसके बाद उन अटकलों पर विराम लग गया है, जिनमें कहा जा रहा था कि आरसीपी सिंह भाजपा में शामिल हो गए हैं.

सूत्रों का ये भी कहना था कि वह हैदराबाद में थे और समिति की बैठक में शामिल हुए थे. इस मामले में बीजेपी ने सोमवार को आरसीपी सिंह के बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया. पार्टी की ओर से बताया गया कि वह एक सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए हैदराबाद आए थे. दरअसल इससे पहले रविवार को हैदराबाद में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई थी.

Read Also – Bhagwant Mann Marriage: दूसरी बार शादी के बंधन में बंधेंगे सीएम भगवंत मान, कल चंडीगढ़ में होगा कार्यक्रम

Exit mobile version