Realme: एक और किफायती दाम में शानदार स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, जानकारी हुई लीक! जानें कीमत

REALME कंपनी जल्द ही अपने शानदार स्मार्टफोन को मार्केट में लाने जा रही है। इस बार भी कंपनी बजट रेंज में शानदार स्मार्टफोन को लाने जा रही है।

REALME NARZO N53 LAUNCHING IN INDIA

REALME कंपनी जल्द ही अपने शानदार स्मार्टफोन को मार्केट में लाने जा रही है। आप सभी ने REALME की NARZO सीरीज के बारें में सुना होगा कंपनी अपने इसी स्मार्टफोन के अगले वेरिएंट ऑप्शन को जल्द ही मार्केट में ला सकती है। हालांकी कंपनी ने इसकी पुष्टी आधिकारीक तौर पर नहीं की है। लेकिन इसे लेकर कई लीक खबरे सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि इसे जल्द ही मार्केट में लाया जा सकता है।

यहां पढ़े:WHATSAPP UPDATE: एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में चैट ट्रांसफर करना हुआ आसान, लॉन्च हुआ ये शानदार फीचर, जानें कैसे करे इस्तेमाल

REALME NARZO N53 PRICE IN HINDI

इस सीरीज के तहत ग्राहक को दो वेरिएंट ऑप्शन के साथ खरीदी करने का मौका मिलने वाला है। कंपनी भारतीय मार्केट में इसके 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरिएंट को मार्केट में ला सकती है। वहीं बात करें स्टोरेज स्पेस की तो इस शानदार डिवाइस में 128 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज स्पेस देखने को मिलेगी अपनी कम कीमत में स्मार्टफोन लॉन्च करने की इस कड़ी को कंपनी ने बरकरार रखा है। मार्केट में कंपनी के कई स्मार्टफोन देखने को मिलेगे लेकिन इस बार भी कंपनी ने बजट कीमत में शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने की योजना बनाई है।

 

बात करें इसकी कीमत की तो बता दें इस स्मार्टफोन को कंपनी 13,000 रूपये की कीमत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी का ये स्मार्टफोन अन्य देशों में 10,999 उपलब्ध कराया गया है। अगर आप भी इसी कीमत में स्मार्टफोन को तलाश कर रहे है, तो आपको कुछ समय का इंतजार और करना होगा इस स्मार्टफोन को कंपनी ब्लैक और फेदर गोल्ड कलर ऑप्शन में मार्केट में लॉन्च कर सकते है।

REALME NARZO N53 संभावित स्पेसिफिकेशन

 

Exit mobile version