नया रूप नया वेरिएंट, REALME जल्द ला रहा है NARZO N 55  स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्मार्टफोन के स्मार्ट फीचर

REALME UPCOMING SMARTPHONE

पिछले महीने मिली जानकारी के अनुसार भारतीय मार्केट में REALME कंपनी जल्द ही अपने शानदार स्मार्टफोन NARZO के अगले वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। भारतीय बाजार में जल्द ही ग्राहक को NARZO N 55 खरीदी करने का मौका मिलेगा इस बात की पुष्टी कंपनी ने आधिकारीक तौर पर की है। ऐसे में इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग तारीख पर से कंपनीने पर्दा उठा दिया है। 12 अप्रैल 2023 को इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लाया जाएगा आइए जानते है कितनी होगी इस आगामी स्मार्टफोन की कीमत

REALME NARZO N 55 PRICE IN HINDI

इस बार इस हैंडसेट को कंपनी ने तीन रैम वेरिएंट के साथ मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी की है। इच्छुक ग्राहक स्मार्टफोन को 4 जीबी, 6 जीबी, 8 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज स्पेस में खरीदी कर सकते है। वहीं इसमें दो कलर ऑप्शन के साथ स्मार्टफोन को पेश किया जा रहा है। ब्लैक और प्राइम ब्लू कलर ऑप्शन के साथ स्मार्टफोन खरीदा जा सकता है। बात करें इसकी खरीदी की तो बता दें इस आगामी स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए बिक्री के लिए बेचा जाएगा फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया

 REALME NARZO N 55 स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version