Realme: इन फीचर्स के साथ कंपनी ने लॉन्च किया Realme 11 Pro plus स्मार्टफोन, ये होंगी खूबियां

हाल ही में REALME कंपनी ने अपने शानदार स्मार्टफोन REALME 11 को मार्केट  लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी अपने Realme 11 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

Realme 11 Pro Series

हाल ही में REALME कंपनी ने अपने शानदार स्मार्टफोन REALME 11 को मार्केट  लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी अपने Realme 11 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। आगामी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग पर से कंपनी ने पर्दा उठाते हुए इसकी पुष्टी कर दी है। फिलहाल इसकी लॉन्चिंग पर लगे अंकुश को कंपनी ने हटाया है। वहीं तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। आइए विस्तार से इस स्मार्टफोन के बारें में जानते है।

 

Realme 11 Pro Price In hindi

कंपनी ने इस हैंडसेट को बजट कीमत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। फिलहाल चीन की मार्केट में इसकी कीमत 24,900 रुपये में पेश किया है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 33,200 रुपये तक हो सकती है। जबकि, Realme 11 Pro की शुरुआती कीमत करीब 21,300 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 27,300 रुपये है। भारत में भी ये फोन इन्हीं कीमत के आसपास लॉन्च हो सकता है।

 

Realme 11 Pro specifications in hindi

Exit mobile version